Share Market Today: भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने मंगलवार (30 सितंबर 2025) के कारोबारी सत्र की शुरुआत तेजी के साथ की। एनएसई निफ्टी 50 57 अंक की तेजी के साथ 24,691.95 अंक के स्तर पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 176.83 अंक की तेजी के साथ 80,541.77 अंक के स्तर पर खुला।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो और ट्रेंट के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।
50 की उम्र तक तैयार हो जाएगा 5 करोड़ का फंड! SIP ऐसे बनाएगा आपको करोड़पति
सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले 7 दिनों का हाल
बीएसई सेंसेक्स में पिछले सात कारोबारी सत्र में 2,649.02 अंक या 3.19% और निफ्टी 788.7 में अंक या 3.10% की गिरावट दर्ज की गई।
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में शंघाई का एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.79% की गिरावट के साथ 67.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,831.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,845.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका! सैलरी-पेंशन बढ़ने में होगी दो साल की देरी?
सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
सेंसेक्स 61.52 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,364.94 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 80,851.38 के ऊपरी और 80,248.84 के निचले स्तर को भी छुआ। एनएसई 19.80 अंक यानी 0.08 प्रतिशत गिरकर 24,634.90 पर बंद हुआ था। सोमवार मारुति, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, अदाणी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट दिखी थी। हालांकि, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, इटर्नल और ट्रेंट के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।