Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर कारोबार करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 261.39 अंक गिरकर 83,677.32 के आस-पास खुला। वही, निफ्टी शुरुआती कारोबार में 62.9 अंक गिरकर 25,659.20 पर खुला।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से मारुति, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन, इटर्नल, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे।

म्यूचुअल फंड का मैजिक: सिर्फ 6 महीने में दिया 22% तक बंपर रिटर्न, ये है बेस्ट मिडकैप फंड्स की लिस्ट

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.45% की बढ़त के साथ 65.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,769.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 7,068.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम ने किया मालामाल! मिला 325% तक बंपर रिटर्न, अब जानें कितना देना होगा टैक्स

शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को सेंसेक्स 465.75 अंक की गिरावट के साथ 83,938.71 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वही, निफ्टी 155.75 अंक की गिरावट के साथ 25,722.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

शुक्रवार को एनएसई पर 3,178 शेयरों में ट्रेडिंग हुई थी। इनमें से 1220 शेयर तेजी, 1844 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 114 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया था।

शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रिक, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, लार्सन, टीसीएस टॉप गेनर रहे। वही, इटरनल,मैक्स हेल्थकेयर, सिप्ला, एनटीपीसी, ग्रासिम टॉप लूजर रहे।

भाषा के इनपुट के साथ