Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (13 नवंबर) सपाट शुरुआत हुई। दोनों इक्विटी सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नरम रुख के साथ की। एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty) 25,872 पर सपाट खुला। बीएसई सेंसेक्स 10 अंक या 0.01% गिरकर 84,456 पर खुला।
बैंक निफ्टी 74 अंक या 0.13% गिरकर 58,200 पर खुला। इसी तरह, छोटे और मझोले शेयरों में सुस्त कारोबार हुआ। निफ्टी मिडकैप 60,910 पर सपाट खुला।
सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! पेंशन में बड़ा बदलाव, बेटियों के हक से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें पूरा नियम
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, इटर्नल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर नुकसान में रहे।
दूसरी ओर एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, ट्रेंट, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे।
1 और 3 वर्ष की एफडी पर कहां मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज? निवेश से पहले यहां चेक करें बैंकों की लिस्ट
एशियाई शेयर बाजारों का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन का एसएसई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 लाभ में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे।
अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13% की गिरावट के साथ 62.63 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,750.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,127.12 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
हरे निशान पर बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार
बुधवार को सेंसेक्स 595.19 अंक की तेजी के साथ 84,466.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 180.85 अंक की तेजी के साथ 25,875.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को एनएसई पर 3,200 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,927 शेयर तेजी, 1178 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा 95 शेयरों के रेट में कोई अंतर नहीं आया।
