Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सपाट शुरूआत हुई। आज Sensex और Nifty दोनों ही लाल निशान पर खुले। हफ्ते के तीसरे दिन बीएसई सेंसेक्स ने 15.27 अंकों की गिरावट के साथ 80,694.98 अंक के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 8.20 अंकों के नुकसान के साथ 24,641.35 अंक के आस-पास खुला।
शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, सन फार्मास्युटिकल्स, टेक महिंद्रा, इटर्नल (जोमैटो), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे। ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, बीईएल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में रहे।
ITR फाइल करते वक्त बदल सकते हैं टैक्स रिजीम! जानिए कैसे मिलेगी ज्यादा बचत और क्या है पूरा प्रोसेस
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई SSE कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.64% की बढ़त के साथ 68.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 22.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,840.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के अंत तक सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई। BSE के सूचकांक ने इस गिरावट के साथ 80710 के आस-पास बंद हो पाया। वहीं, निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,650 के आसपास के लेवल पर बंद हुआ था।