शेयर बाजारों में गिरावट का रुख आज भी जारी रहा। निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 30 अंक नीचे खुला। शुरुआती कारोबार में सेेंसेक्स 30.22 अंक या 0.10 प्रतिशत के नुकसान से 28,323.32 अंक पर आ गया। एफएमसीजी तथा धातु कंपनियों के शेयर नीचे चल रहे थे। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 691.74 अंक का नुकसान दर्ज हुआ था। कल ‘ईद-उल-जुहा’ पर बाजार बंद था।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.25 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 8,708.35 अंक पर खुला। ब्रोकरों ने कहा कि सोमवार को कारोबार बंद होने के बाद आए आईआईपी आंकड़ों से बाजार का मूड प्रभावित हुआ। जुलाई में औद्योगिक उत्पादन 2.4 प्रतिशत घटा है। यह पिछले आठ माह में इसका सबसे खराब प्रदर्शन है।