देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.53 बजे 38.51 अंकों की बढ़त के साथ 29,557.25 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 12.80 अंकों की बढ़त के साथ 9,139.65 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 7.14 अंकों की बढ़त के साथ 29,525.88 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,133.95 पर खुला।
शेयर बाजारों आज बढ़त के साथ खुले हैं लेकिन कल यानि सोमवार को शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखने को मिला था। कल प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 121.14 अंकों की गिरावट के साथ के साथ खुला तो वहीं निफ्टी में भी लगभग 26.75 अंकों की गिरावट देखी गई थी। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 29,653.54 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.9 अंकों की बढ़त के साथ 9,166.95 पर खुला था।

पिछले सप्ताहअमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले शेयर बाजारों गिरावट दर्ज की गई थी। फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन ऐसी संभावना जता रहे हैं कि ब्याज दर में वृद्धि की जा सकती है। ऐसी स्थिति में विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से धन निकाल सकते हैं जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर असर पड़ेगा। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 65.69 पर पहुंच गया जो 16 महीने का उच्च स्तर पर बना हुआ है। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि शुरुआती कारोबार में यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी रही। इसके साथ सिएट, टीवीएस श्रीचक्रम, जेके टायर्स, अपोलो टायर्स और गूड ईयर इंडिया में अच्छी तेजी आयी।

आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि यूपी में भाजपा सरकार बनने से आर्थिक तौर पर भारत और तेजी से आगे दौड़ेगा। दरअसल, इसके पीछे कारण ये है कि जब भी किसी केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार दोनों (केंद्र व राज्य) के बीच अच्छा तालमेल सुनिश्चित करती है। राज्य और केंद्रीय स्तर पर तय और लागू किए जा रहे प्रोजेक्ट जल्द से जल्द लागू किए जा सकते हैं।