मुंबई शेयर बाजार में पिछले सप्ताह की तेजी का सिलसिला सोमवार (19 सितंबर) को भी जारी रहा और शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 72 अंक की मजबूती के साथ 28,671 के स्तर पर चल रहा था। कारोबारियों के अनुसार एशियायी बाजार में तेजी की रपटों का स्थानीय बाजार में उत्साहजनक असर दिखा। बीएसई का 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले तीन दिन में कुल 245.49 अंक मजबूत हुआ था। सोमवार यह सुबह खास कर खजिन तेल-गैस, पेट्रोलियम, टिकाउ उपभोक्ता सामान, हेल्थकेयर और एफएमसीजी के शेयरों में लिवाली के समर्थन से 72.03 अंक या 0.25 प्रतिशत चढ़ कर 28,671.06 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.10 अंक या 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,809.95 पर था।