देश में ऐसे युवाओं की संख्या बहुत बड़ी है जो भारी और दमदार बाइक्स को पसंद करते हैं। जिसमें स्पोर्ट्स और क्रूज बाइक शामिल होती हैं। इन बाइक्स को ज्यादातर जो कंपनियां बनाती हैं उनमें टीवीएस, बजाज और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियां प्रमुख स्थान रखती हैं।
ये बाइक्स जितनी भारी होती हैं उतनी ही भारी होती है उनकी कीमत जिसके चलते काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की होती है जो इन बाइक्स को पसंद तो करते हैं लेकिन पैसे की कमी के चलते इनको खरीद नहीं पाते।
अगर भी खुद कम बजट के चलते ये प्रीमियम बाइक्स नहीं खरीद पा रहे तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा ऑफर जहां बहुत कम बजट में आप अपनी पसंद की बाइक खरीद सकते हैं।
देश में सेकेंड हैंड बाइक्स का बाजार काफी बड़ा है लेकिन अक्सर लोग काफी परेशानी उठाने के बाद भी अपनी पसंद की बाइक नहीं खरीद पाते और लोगों की इन्ही मुश्किलों को सेकेंड हैंड बाइक्स बेचने वाले ऑनलाइन वेबसाइट्स ने आसान बना दिया है।
आज का ऑफर आया है वो पुराना सामान बेचने वाली वेबसाइट OLX.IN पर जहां सेल के लिए लिस्ट की गई है रॉयल एनफील्ड की बुलेट इलेक्ट्रा 350 सीसी बाइक। जहां इसकी कीमत रखी गई है मात्र 42 हजार रुपये। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं इस बाइक के बारे में सारी जानकारी जो आपके लिए काफी जरूरी है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
वेबसाइट पर जिस रॉयल एनफील्ड बुलेट इलेक्ट्रा 350 सीसी को लिस्ट किया गया है उसका मेकिंग ईयर 2008 है। ये बाइक अब तक कुल 45 हजार किलोमीटर चल चुकी है। अपलोड की गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक की फर्स्ट ओनरशिप है।
वेबसाइट पर इस बाइक को लिस्ट किया है जीतू नामक यूजर ने जिनकी लोकेशन है दिल्ली का प्रताप विहार इलाका। इस बाइक के ओनर के मुताबिक इस बाइक में किसी तरह की इंजन या बॉडी को लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो वेबसाइट पर जाकर सीधे ओनर से बात करके इसे ले सकते हैं।
आवश्यक सूचना: किसी भी सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने से पहले उसके पेपर और कंडीशन की अच्छी तरह जांच कर लें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी से बचा जा सके।