कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉकडाउन के बीच भी डटे बैंक कर्मचारियों के सामने दोहरी मुसीबत है। एक तरफ वे अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाकर शाखाओं में भारी भीड़ के बीच काम करने को मजबूर हैं तो दूसरी तरफ बैंकों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें डालने पर कर्मचारियों के खिलाफ ऐक्शन की चेतावनी दी है। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत कई सरकारी बैंकों ने कर्मचारियों को सर्कुलर जारी कर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और तस्वीरें न डालने की हिदायत दी है, जिनमें बैंक शाखाओं पर भीड़ दिख रही हो। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बैंकों की ओर से जारी सर्कुलर और सूत्रों के माध्यम से यह जानकारी दी है।

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों के लिए किए गए राहत पैकेज के ऐलान के बाद से बैंक शाखाओं में भीड़ देखने को मिल रही है। जन धन योजना के खातों से राशि निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग बैंकों में उमड़ रहे हैं। इससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा बैंक कर्मचारियों के पास मास्क और दस्तानों तक का अभाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि कई बैंक कर्मचारियों ने शाखाओं पर भीड़ बढ़ने से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न होने की बात कहते हुए तस्वीरें और वीडियो डाले थे।

बैंक कर्मचारियों को एक तरफ पुलिस से हिदायतें मिल रही हैं कि शाखाओं पर भीड़ न बढ़े। दूसरी तरफ बैंक की ओर से आदेश दिया गया है कि सोशल मीडिया पर वे शाखाओं में अधिक संख्या लोगों के जुटने या अन्य मसलों पर कोई शिकायती वीडियो या तस्वीरें न डालें। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सर्कुलर में कहा, ‘यदि किसी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर बैंक शाखाओं के कामकाज को लेकर टिप्पणी कर को़ड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।’ बैंक प्रबंधन ने पत्र में लिखा कि ऐसी पोस्ट्स की स्क्रूटनी की गई तो यह पता चला है कि ऐसी कुछ पोस्ट करने वाले लोगों में हमारे कर्मचारी भी शामिल हैं।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?