अगर आप भी स्‍माल बिजनेस करने की तैयारी कर रहे हैं या फिर हर महीने घर बैठे अच्‍छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। SBI बैंक का ATM घर पर लगवा कर आप 60 से 70 हजार रुपये तक की कमाई हर महीने कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भारत में ATM स्थापित करने के लिए टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम के साथ करार किया है। अगर आप भी एसबीआई की ATM फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ कंपनियों की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा। किसी अन्‍य जगह से अप्‍लाई करने पर धोखाधड़ी के शिकार भी हो सकते हैं, क्‍योंकि एटीएम फ्रैंचाइजी की आड़ में ठग आपको गुमराह कर सकते हैं।

ATM फ्रैंचाइजी के लिए क्‍या होना चाहिए

एटीएम के लिए आपके 50 से 80 वर्ग फुट का एरिया होना चाहिए। इसके साथ ही यह ATM मशीन से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इसके अलावा, ऐसा स्‍थान होना चाहिए जिसे लोग आसानी से देख सकें और बिजली की लगातार उपलब्‍धता हो, जिसके लिए कम से कम 1kW बिजली कनेक्‍शन की आवश्‍यकता है।

कंकरीट और ईंट से बनी हुआ स्‍थायी कमरा भी होना चाहिए। अगर यह एटीएम किसी सोसायटी में लगवाना चाहते हैं, तो वी-सैट स्थापित करने के लिए सोसायटी या अधिकारियों से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करके देना होगा।

कितना करना होगा निवेश

SBI ATM फ्रैंचाइजी अप्रूवल लेने के लिए आपको 2 लाख रुपये का सिक्‍योरिटी डिपॉजिट, तीन लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल के तौर पर देना होगा। यानी कि कुल 5 लाख रुपये का निवेश आपको एसबीआई एटीएम फ्रैंचाइजी लेने के लिए देना होगा। ATM बनने के बाद और लोगों द्वारा इसका उपयोग किए जाने पर प्रत्‍येक ट्रांजैक्‍शन पर 8 रुपये और बिना ट्रांजैक्‍शन जैसे बैलेंस चेक और इंक्‍वाइरी आदि के लिए 2 रुपये मिलेंगे।

आवेदन के लिए कौन से दस्‍तावेजों की जरूरत

आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पैन कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या बिजली बिल, बैंक खाते और पासबुक की डिटेल, फोटोग्राफ, वैलिड ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर और GST नंबर समेत अन्‍य दस्‍तावेज देना होगा।