बैंक की नौकरी के लिए ज्यादातर युवा परेशान रहते हैं और उनका सपना होता है कि उन्हें जल्द से जल्द बैंक में सरकारी जॉब मिल जाए, ताकि उनकी लाइफ सेट हो जाए। लेकिन हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने कई बड़े खुलासे किए। सबसे पहले तो उन्होंने सैलरी को लेकर एक जरूरी बात बताई, तो वहीं उन्होंने पेंशन को लेकर भी बड़ी बात कह दी।
कितनी होती है एसबीआई चेयरमैन की सैलरी, जानिए
यूट्यूबर ने पूछा कि एसबीआई के चेयरमैन की सैलरी क्या होती है? इसके जवाब में रजनीश कुमार ने कहा कि अभी एक रिपोर्ट में छपा था कि 37 लाख रुपये सालाना होती है। जब मैं चेयरमैन था तब मेरी सैलरी 28 लाख रुपये सालाना थी। अगर किसी कंपनी की 50 लाख करोड़ की बैलेंस शीट हो, उस हिसाब से देखा जाए तो यह सैलरी काफी कम है।
हालांकि रजनीश कुमार ने बताया कि चेयरमैन बनने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती है। उन्होंने बताया कि मुंबई के मालाबार हिल्स में एक बंगला मिलता है, जिसको अगर आप रेंट पर ले तो करीब ढाई, तीन करोड़ रुपए मंथली उसका किराया होगा। साथ ही 30 से 40 लख रुपये की एक गाड़ी मिलती है और फॉरेन ट्रिप्स मिलते हैं, लेकिन सैलरी काफी कम होती है।
एसबीआई चेयरमैन को मिलती है एक लाख रुपए पेंशन
रजनीश कुमार एसबीआई चेयरमैन को रिटायर होने के बाद मिलने वाली पेंशन से भी खुश नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि एक एसबीआई चेयरमैन रिटायर होने के बाद ढंग का घर नहीं बना सकता। रजनीश कुमार ने कहा कि अगर आप ईमानदारी से नौकरी करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद एसबीआई चेयरमैन के पास इतना पैसा नहीं होता कि वह एक ढंग का घर बना सके। उन्होंने कहा कि जहां आप ढाई तीन एकड़ के बंगले में रह रहे हो, वहीं आप रिटायर होने के बाद मुंबई में 1500 स्क्वायर फीट का घर नहीं कर सकते।
रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई के रिटायर चेयरमैन को करीब 1 लाख रुपये महीने की पेंशन मिलती है, जो आज के समय में काफी कम है। उन्होंने कहा कि इतने कम पैसे में आप ढंग की जिंदगी नहीं जी सकते। उन्होंने कहा कि मुंबई में एक लाख रुपये कुछ नहीं होते अच्छी जिंदगी के लिए।