Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर ने सुबह-सुबह सनसनी मचा दी। मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा स्थित उनके घर में लूटपाट की कोशिश हुई। इस दौरान हुई हाथापाई में चोर ने बॉलीवुड एक्टर पर चाकू से वार किया जिससे उन्हें 6 जगह चोटें लगी हैं। आज (16 जनवरी 2025) सुबह आई इस खबर ने मुंबई में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि सुरक्षा में सेंध कैसे लगी और किसी ने घर में बाहरी शख्स को घुसते हुए कैसे नहीं देखा। इंटरनेट पर इस खबर के आने के बाद से ही बहस छिड़ी हुई है। हम बात कर रहे हैं उस घर के बारे में जिसमें यह हमला हुआ और आपको बताते हैं बॉलीवुड सितारे करीना कपूर-सैफ अली खान के इस घर से जुड़ी डिटेल…

10 हजार स्क्वायर फीट में फैला है सैफ-करीना का घर

बॉलीवुड का पावर कपल (सैफ-करीना) मुंबई के महंगे पॉश इलाके बांद्रा वेस्ट में एक आलीशान लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं। उनका घर 12 मंजिला ऊंची इमारत सतगुरु शरण (Satguru Sharan) में है। सैफ अली खान ने करीब 10 साल पहले इस घर को सतगुरु बिल्डर्स (Satguru Builders) से खरीदा था। 10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस लज्गरी हाउस में पांच बेडरूम, एक जिम, एक म्यूजिक रूम और 6 बालकनी हैं। परिवार की हर सुख-सुविधा के हिसाब से इस घर को डिजाइन किया गया है।

सैफ अली खान के घर की कैसी है सिक्योरिटी? आखिरकार चोर कैसे कर गया एंट्री

सैफ-करीना के इस आलीशान घर में एक बड़ी छत और स्विमिंग पूल भी है। इस घर के रेनोवेशन में करीब 4 साल लगे थे। कपल का घर इस बिल्डिंग में करीब चार फ्लोर पर फैला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान अभी जिस घर में रह रहे हैं वहां प्रॉपर्टी की कीमत 70,000 प्रति स्क्वायर फुट है। बता दें कि यहां आसपास की जगहों पर जमीन की कीमत 50,000 से 55,000 रुपये प्रति स्क्वायर फुट है। अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बांद्रा स्थित इस घर की वैल्यू 100 करोड़ रुपये के आसपास है।

आज सोने का भाव क्या है? खरीदने से पहले जान लें गोल्ड का लेटेस्ट रेट, इस प्राइस पर बिक रही चांदी

आपको बता दें कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान इससे पहले बांद्रा में चार मंजिला Fortune Heights कॉम्प्लेक्स में रहते थे। इस घर को कपल ने साल 2013 में 48 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह एक 3BHK घर था जो 3000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।

बात करें सैफ अली खान के घर हुई वारदात की तो जानकारी के मुताबिक, जब एक्टर अपने परिवार के साथ सो रहे थे तब 2.30 बजे के आसपास हमला हुआ। बांद्रा पुलिस फिलहाल FIR रजिस्टर करने की प्रक्रिया में है और दोषी को ढूंढने के लिए कई टीमें जांच कर रही हैं।