Rule Changes From July 1: जुलाई महीने की शुरूआत हो गई है। आज यानी 1 जुलाई 2025 से कई पैसे से जुड़ें नियमों में बदलाव हो गए हैं। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है। इसमें ट्रेन किराए से लेकर पैन-आधार लिंकिंग और UPI तक शामिल है, आइए जानते हैं…

आधार-पैन लिंकिंग (Aadhaar-PAN Linking)

आज यानी 1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वालों के लिए आधार अनिवार्य होगा। इसका उद्देश्य पहचान वेरीफिकेशन को सरल बनाना और टैक्स चोरी को रोकना है।

UPI और LPG

UPI पेमेंट प्रोसेस और LPG सिलेंडर की कीमतों में भी 1 जुलाई से बदलाव हुए है। सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, आज से घट गई कीमतें

ITR फाइलिंग की समय सीमा बढ़ी

2025-26 के आकलन वर्ष (Assessment Year) के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की समयसीमा 15 सितंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है, जिससे टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने के लिए अतिरिक्त 46 दिन मिलेंगे।

बैंकिंग और कार्ड फीस में बदलाव

एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई सहित प्रमुख बैंक एटीएम लेन-देन, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान और कैश विड्राल या जमा पर नए सेवा शुल्क लगाएंगे।

ट्रेन के किराए में इजाफा

आज यानी 1 जुलाई 2025 से भारतीय रेलवे ने रेलवे के किराए में इजाफा कर दिया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, यात्री ट्रेनों के बेसिक किराए में संशोधन किया गया है, जिससे कुछ कैटेगिरी में किराया बढ़ा हैं। शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत

टिकट बुकिंग और स्टेशनों पर बदलाव

आज से सभी आरक्षण सिस्टम (PRS, UTS) में नया किराया लागू हो गया है। स्टेशनों पर किराया तालिकाएं अपडेट की जाएंगी। पहले से बुक किए गए टिकटों पर नया किराया लागू नहीं होगा, लेकिन TTE द्वारा 1 जुलाई या उसके बाद जारी टिकटों पर संशोधित किराया वसूला जाएगा।

एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव

1 जुलाई 2025 यानी आज से भारत में कई बैंकों ने अपने एटीएम निकासी और क्रेडिट कार्ड शुल्क स्ट्रक्चर को संशोधित किया है।