Rohit Sharma Net worth, Birthday Special: रोहित शर्मा को भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने के साथ ही रोहित शर्मा का दबदबा लगातार बना हुआ है। हाल ही में BCCI ने जारी ऐनुअल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित को A+ कैटेगिरी में जगह दी है। अपनी शानदार बैटिंग और लीडरशिप क्वॉलिटी के लिए मशहूर रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन (Rohit Sharma Birthday) मना रहे हैं। बेहतरीन क्रिकेट करियर के साथ भारतीय कप्तान ने खूब धन-दौलत बनाई है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम बात करेंगे रोहित की फाइनेंशियल सफलता, नेट वर्थ, सैलरी के बारे में…

रोहित शर्मा की वित्तीय सफलता और नेट वर्थ (Financial Success and Net Worth)

साल 2024 की बात करें तो रोहित शर्मा की नेट वर्थ 214 करोड़ रुपये अनुमानित थी। रोहित शर्मा कई अलग-अलग सोर्सेज से जमकर कमाई करते हैं।

BCCI कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस: BCCI Grade कॉन्ट्रैक्ट में A+ कैटेगिरी खिलाड़ी के तौर पर शामिल रोहित शर्मा सालाना 7 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। इसके अलावा उन्हें टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये, वन डे के लिए 6 लाख रुपये और T20Is मैच के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं।

IPL से कमाई: आईपीएल से कमाई की बात करें तो रोहित फिलहाल 16.3 करोड़ रुपये प्रति सीजन कमा रहे हैं।

ब्रांड विज्ञापन: Adidas, Oakley और La Liga जैसे ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप में रोहित शर्मा विज्ञापनों से करीब 5 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। रोहित ने अब तक करीब 25 विज्ञापन किए हैं और देश में सबसे जाने-माने और बड़ी ब्रैंड वैल्यू वाले खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है।

आलीशान लाइफस्टाइल

रोहित शर्मा मुंबई में बने आलीशान 6000 स्क्वायर फुट बड़े अपार्टमेंट में रहते हैं जिसकी वैल्यू करीब 30 करोड़ रुपये है। बात करें कार कलेक्शन की तो रोहित के पास BMW X3, Mercedes GLS 400D और Toyota Fortuner जैसी कारें शामिल हैं जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के लिए उनके जुनून को दिखाती हैं।

30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र में जन्मे रोहुत गुरुनाथ शर्मा बचपन से ही क्रिकेट खेलते रहे हैं। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी सीरीज में ओपनर की भूमिका के साथ ही उनका टैलेंट भी खुलकर सामने आया। इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित की परफॉर्मेंस ने सबकी तारीफें बटोरी और 209 रन की शानदार पारी के साथ ODI में उस समय डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे प्लेयर बने। इस सेंचुरी के साथ ही उनके करियर को शानदार गति मिली।

आईपीएल में रोहित का सफर

Indian Premier League (IPL) में रोहित का सफर 2008 में Hyderabad Deccan Chargers के साथ शुरू हुआ, जिसने 3 करोड़ में उन्हें खरीदा था। 2011 में मुंबई इंडियंस द्वारा 9.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने से पहले वह 2010 तक हैदराबाद के साथ रहे।

उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013 में अपना पहला खिताब जीता और इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित को सबसे सफल IPL कैप्टन कहा जाता है। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने अब तक कुल 210 करोड़ रुपये की कमाई की है।