Rohit Sharma’s luxurious T20 World Cup watch: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर इतिहास रच दिया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने जबरदस्त खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका को एक नजदीकी मैच में शिकस्त दी। इस मौके पर रोहित शर्मा ने अपने हाथ में एक लग्जीरियस वॉच पहनी थी जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar वॉच लिमिटेड एडिशन टाइमपीस है। आपको बताते हैं इस वॉच की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar

रोहित शर्मा ने जिस ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर को टी20 वर्ल्ड कप के समय अपने हाथ में पहना था, उसे लिमिटेड एडिशन में ही उपलब्ध कराया गया है। जापान में लिमिटेड एडिशन में बनाई गई इस वॉच मॉडल को Audemars Piguet ने साल 2021 में ग्लोबली रिलीज किया था। और दुनियाभर में सिर्फ 150 पीस ही उपलब्ध कराई गईं। 

कौन है भारत का सबसे अमीर बाबा? देश से भागकर बसाया अलग देश ‘कैलासा’, नेट वर्थ जान पकड़ लेंगे सिर

Rohit Sharma’s luxurious T20 World Cup watch Price

टैक्स लगने के बाद रोहित शर्मा की इस एक्सक्लूसिव और लिमिटेड एडिशन वॉच की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है। Royal Oak Perpetual Calendar वॉच सिर्फ एक वॉच नहीं है बल्कि स्टाइल, एलीगेंस का एक स्टेटमेंट भी है। और सबसे खास बात कि अगर वर्ल्ड कप हीरो रोहित शर्मा इसे पहनते हैं तो कीमत कहीं पीछे रह जाती है और अपने आप में यह वॉच एक क्लासिक टाइमपीस बन जाती है।

Rohit Sharma’s luxurious T20 World Cup Design, Features

रोहित शर्मा की इस लग्जीरियस वॉच में एक टाइटेनियम केस और ब्रेसलेट है जिसके साथ स्टनिंग और Grand Tapisserie डायल मिलता है। इसमें एक पर्पेचुअल कैलेंडर ग्रैंड कॉम्पिलेकशन है जिसमें दिन, तारीख, सप्ताह, लीप ईयर, घंटे और मिनट जैसी जानकारी मिलती है। टाइटेनियम से बनी इस वॉच की सबसे अहम खास बात है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भी रोहित के हाथ में यह चमकती नजर आई।

Jio ने चुपचाप लॉन्च कर दिए 3 नए रिचार्ज प्लान, सिर्फ 51 रुपये से शुरुआत, अनलिमिटेड 5G डेटा

इस लग्जरी Royal Oak वॉच में 40 घंटे का पावर रिजर्व दिया गया है। 20 मीटर तक गहरे पानी में भी वॉच खराब नहीं होगी। निश्चित तौर पर इस वॉच के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स काफी खास हैं।  

दूसरी लिमिटेड एडिशन वॉच क तरह Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar पर किसी तरह का कोई लोगो या ब्रैंड नेम नहीं है और यही वजह है कि यह किसी देश या क्षेत्र तक सीमित नहीं है। शानदार डिजाइन के साथ आने वाली इस वॉच में यूनिवर्सल अपील मिलती है। 

अब तक इस महंगी और लिमिटेड एडिशन वॉच की सिर्फ 300 यूनिट ही बनाई गई हैं। और इनमें से आधी जापान में हैं।