देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमत और तेजी से फैलता वायु प्रदूषण लोगों पर दोहरी मार साबित हो रहे हैं। जिसको देखते हुए लोगों ने पेट्रोल डीजल के वाहनों को छोड़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।
समाज में आ रहे इस परिवर्तन को ऑटो कंपनियों ने हाथों हाथ लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की एक बड़ी रेंज लॉन्च कर दी है और उसको अपडेट भी किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल से जोड़ा जा सके।
अगर आप भी लगातार महंगे होते पेट्रोल और अपनी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान हैं और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं उस बाइक के बारे में जो एक बार चार्ज होने पर आपको देगी 150 किलोमीटर की लंबी रेंज जो आपको कम से कम तीन लीटर पेट्रोल खर्च करने पर मिलती होगी।
आज हम बात कर रहे हैं रिवोल्ट कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक आरवी 400 की जिसको कंपनी ने 2019 में भारतीय बाजार में उतारा था। जिसके बाद अब ये बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुकी है। तो आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियों और फीचर्स के बारे में सारी जरूरी बातें। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
Revolt RV400 की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 5KW का दमदार इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जिसके साथ 3.24KWH का बैटरी पैक दिया गया है जिसको चेंज भी किया जा सकता है।
ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लेती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। रिवोल्ट इस इलेक्ट्रिक बाइक पर 1.5 लाख किलोमीटर या कहें 8 साल की वारंटी दे रही है।
कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक पर काफी आकर्षक ऑफर दिया है जिसके तहत इस बाइक के आरवी 300 मॉडल के लिए आपको 2999 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी तो इसके आरवी 400 मॉडल के लिए आपको 3499 रुपये की ईएमआई देनी होगी। कंपनी के इस प्लान का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस बाइक के लिए आपको किसी भी तरह की डाउन पेमेंट देने की जरूरत नहीं है।