Reliance withdraws operation sindoor trademark: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्पष्ट किया है कि उसका ऑपरेशन सिन्दूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट जियो स्टूडियोज (Jio Studios) ने अपना ट्रेडमार्क आवेदन वापस ले लिया है। बयान में स्पष्ट किया गया है कि “ट्रेडमार्क फाइलिंग अनजाने में एक जूनियर कर्मचारी ने बिना अनुमति लिए फाइल कर दिया था”।
रिलायंस ने जारी किया बयान
इसमें कहा गया है, “रिलायंस इंडस्ट्रीज और उसके सभी हितधारकों को ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है, जो पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले के जवाब में हुआ था। ऑपरेशन सिन्दूर आतंकवाद की बुराई के खिलाफ भारत की अडिग लड़ाई में हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है।”
बयान में आगे कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारत सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। इसमें कहा गया, ”इंडिया फर्स्ट’ के मोटो के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है।’
जल्दबाजी में ट्रेडमार्क दाखिल करना
7 मई को, रिलायंस इंडस्ट्रीज ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के लिए ट्रेडमार्क आवेदन दाखिल करने वाली पहली कंपनी बन गई। बार और बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, 7 मई को सैन्य अभियान के सार्वजनिक होने के ठीक बाद यह निर्णय लिया गया था। कॉर्पोरेट दिग्गज ने इस फ्रेज को Class 41 के तहत लागू किया, जिसमें मनोरंजन, शिक्षा और मीडिया सेवाएं शामिल हैं।