मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस जियो (Reliance Jio) का दबदबा भारतीय टेलीकॉम सेक्टर (Indian Telecom Sector) में लगातार बना हुआ है। चाहे पैमाना नए सब्सक्राइबर (Subscriber) जोड़ने का हो या एक्टिव वायरलेस कनेक्शन (Active Wireless Connection) में वृद्धि का हो, जुलाई में भी जियो ने प्रतिस्पर्धी कंपनियों को बहुत पीछे छोड़ दिया। कंपनी अब एक्टिव कनेक्शन के मामले में भी नजदीकी प्रतिद्वंदी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को पछाड़ने के मुहाने पर पहुंच गई है।
Active Connection के मामले में भी Airtel की बराबरी पर पहुंची Jio
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में रिलायंस जियो के सक्रिय मोबाइल ग्राहकों (Active Wireless Connection) की संख्या 61 लाख बढ़ी है। इससे जियो के सक्रिय मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 34.64 करोड़ पर पहुंच गई है।
नजदीकी प्रतिद्वंदी कंपनी भारती एयरटेल की बात करें, तो इस कंपनी ने जुलाई में 23 लाख सक्रिय ग्राहक जोड़े। इससे एयरटेल के एक्टिव वायरलेस कनेक्शन की संख्या जुलाई के अंत तक 34.6 करोड़ पर पहुंच गई।
अगस्त के आंकड़ों में Airtel को पछाड़ सकती है Jio
जिस रफ्तार से जियो के सक्रिय ग्राहक बढ़ रहे हैं, उससे तो यही लगता है कि अगस्त के आंकड़ों में वह एयरटेल को पीछे छोड़ बाजार का सिरमौर बन जाएगी। इससे एक महीने पहले यानी जून में जियो और एयरटेल दोनों ने 24-24 लाख सक्रिय ग्राहक जोड़े थे। सक्रिय ग्राहकों के आधार पर देखें तो अभी रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल दोनों का 35-35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा है। प्रतिशत के लिहाज से जुलाई में जियो का प्रदर्शन 0.40 प्रतिशत वृद्धि का रहा, जबकि एयरटेल के सक्रिय ग्राहक 0.10 प्रतिशत बढ़े।
Vodafone Idea के प्रदर्शन में गिरावट जारी
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के प्रदर्शन में गिरावट जारी है। इस कंपनी के न सिर्फ कुल ग्राहक कम हुए हैं, बल्कि सक्रिय ग्राहकों की संख्या में भी गिरावट जारी है। जुलाई में वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहकों की संख्या 14 लाख कम होकर 27.2 करोड़ पर आ गई। सक्रिय ग्राहकों के मामले में गिरावट 33 लाख की रही और इनकी संख्या कम होकर 23.8 करोड़ पर आ गई। जून महीने में भी वोडाफोन आइडिया के 43 लाख कुल ग्राहक और 49 लाख सक्रिय ग्राहक कम हुए थे।
इसे भी पढ़ें: छह दिन में अडानी ने पटा लिया था छह हजार करोड़ का यह सौदा, जानें पूरी कहानी
उल्लेखनीय है कि एक्टिव वायरलेस कनेक्शन यानी सक्रिय ग्राहकों की संख्या की गणना विजिटर लोकेशन रजिस्टर (Visitor Location Register) के आधार पर की जाती है।