भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई के आंकड़े जारी किए हैं। इसके अनुसार, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो ने मई में 31 लाख मोबाइल यूजर्स को जोड़े हैं, जबकि सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल ने इसी अवधि में 10.27 लाख ग्राहकों को शामिल किया है। वहीं वोडाफोन आइडिया को सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जिसने 7.5 लाख से अधिक यूजर्स को खो दिए हैं।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो के कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 40.87 करोड़ थी, जबकि भारती एयरटेल के कुल ग्राहक 36.21 करोड़ तक पहुंच गए हैं। जबकि मई तक वोडाफोन आइडिया के कुल ग्राहक 25.84 करोड़ और BSNL के 11.28 करोड़ यूजर्स थे। दूसरी ओर, इसी अवधि के दौरान MTNL ने 3.24 करोड़ यूजर्स हो चुके हैं।

BSNL से ज्‍यादा वोडाफोन आइडिया को नुकसान

ट्राई के मई के आंकड़े बताते हैं कि महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) को 2,665 ग्राहकों का नुकसान हुआ है। वहीं भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को 5.31 लाख यूजर्स का नुकसान हुआ है, जबकि वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम कंपनी ने अपने बीएसएनएल से ज्‍यादा 7.59 लाख ग्राहक खो दिए।

कितनी रही हिस्‍सेदारी

बाजार हिस्सेदारी के मामले में, Jio ने 35.69 प्रतिशत रही थी। इसके बाद भारती एयरटेल 31.62 प्रतिशत हिस्‍सेदारी थी। वोडाफोन आइडिया की बाजार हिस्सेदारी 22.56 फीसदी थी, जबकि बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी 9.85 फीसदी थी। इसके अलावा एमटीएनएल की बाजार हिस्सेदारी महज 0.28 फीसदी थी। वहीं निजी दूरसंचार कंपनियों के पास 89.87 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी जबकि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पास 10.13 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी।

वायर्ड और वायरलेस के मामले में जियो टॉप

वायर्ड और वायरलेस सेवाओं में बाजार हिस्सेदारी के मामले में, रिलायंस जियो की 52.18 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी टॉप पर रही है, जबकि भारती एयरटेल 27.32 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर थी। वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल, अटरिया कन्वर्जेंस और अन्य जैसे सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी क्रमशः 15.51 प्रतिशत, 3.21 प्रतिशत, 0.2 प्रतिशत और 1.52 प्रतिशत थी।