देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर्ज मुक्त हो गई है। फेसबुक समेत कई कंपनियों की ओर से रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने और राइट्स इश्यू के जरिए कंपनी ने 161,035 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। इसके अलावा अकेले रिलायंस जियो ने ही बीते 58 दिनों में निवेश के जरिए मुकेश अंबानी की झोली में 115,693.95 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। सबसे ज्यादा रकम रिलायंस जियो को फेसबुक के निवेश से मिली है। कंपनी की इस घोषणा के बाद से ही रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर 2 फीसदी उछलकर 1,689 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं।

फेसबुक ने जियो में 9.99% हिस्सेदारी खरीकर 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। मुकेश अंबानी की ओर से इस पर खुशी जताते हुए बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा, ‘आज शेयरधारकों को यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हमने 31 मार्च, 2021 से 9 महीने पहले ही कर्जमुक्त होने के लक्ष्य को हासिल कर लिया है।’

सबक्राइबर्स के मामले में दुनिया की नंबर वन कंपनी बन चुकी रिलायंस जियो में फेसबुक, जनरल अटलांटिक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, केकेआर, मुबाडला, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टीपीजी, पीआईएफ जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। रिलायंस ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस जियो ने जिस तरह से कम समय में ही इतना बड़ा निवेश हासिल किया है, यह दुनिया में एक मिसाल की तरह से है। इसके जरिए रिलायंस को विदेशी पूंजी मिली है। इसके अलावा रिलायंस जियो को टेलिकॉम, डेटा, कॉन्टेंट, एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, एजुकेशन और अन्य सेक्टरों में पैठ बनाने का भी मौका मिला है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कर्ज मुक्त होने में ग्रुप की ओर से जारी किए गए राइट्स इश्यू की भी अहम भूमिका है। कंपनी के मुताबिक किसी गैर-फाइनेंशियल संस्था की ओर से जारी किया गया यह दुनिया का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू था। बता दें कि रिलांयस के मुखिया मुकेश अंबानी ने बीते साल अगस्त में कहा था कि वह ग्रुप को 31 मार्च, 2021 तक कर्जमुक्त करने का लक्ष्य रखकर चल रहे हैं। इस लिहाज से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने करीब 9 महीने पहले ही कंपनी को कर्जमुक्त करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।