देश के सबसे दौलतमंद अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीते कुछ दिनों से रिलायंस के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति भी 75 बिलियन डॉलर के इर्द-गिर्द है।
चीन के इस अरबपति से मिल रही टक्करः ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी को नेटवर्थ के मामले में एशिया से चीन के कारोबारी मा हुआतेंग (पोनी मा) से टक्कर मिल रही है। अरबपतियों की रैंकिंग में मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं। वहीं, पोनी मा की संपत्ति 73 बिलियन डॉलर से ज्यादा तक पहुंच चुकी है और वह अरबपतियों की सूची में 14वें पायदान पर हैं।
पोनी मा इंटरनेट कंपनी टेनसेंट के संस्थापक हैं। पोनी मा ने 1998 में टेनसेंट शुरू की थी। इससे पहले वे चीन की एक टेलिकॉम कंपनी में रिसर्च और इंटरनेट पेजिंग सिस्टम के डेवलपमेंट की नौकरी कर रहे थे। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला में भी पोनी मा की कंपनी की मामूली हिस्सेदारी है। आपको बता दें कि टेस्ला के मुखिया एलन मस्क हैं। एलन मस्क आज दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति हैं।
रिलायंस के शेयर में बड़ी गिरावटः पिछले तीन सत्र में कंपनी का शेयर 10 फीसदी से अधिक गिर चुका है। बुधवार को रिलायंस का शेयर भाव 2 फीसदी से अधिक लुढ़क कर 1896 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मार्केट कैपिटल की बात करें तो 12 लाख करोड़ रुपये पर है। रिलायंस का शेयर 16 सितंबर 2020 को 2369 रुपये के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
बुधवार को बाजार का हाल: शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा लिवाली से बड़ी गिरावट आयी। यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार नीचे आया है। सेंसेक्स 937.66 अंक यानी 1.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,409.93 अंक पर बंद हुआ। कुल मिलाकर चार सत्रों में 2,382.19 अंक यानी 4.78 प्रतिशत की गिरावट आयी।
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 271.40 अंक यानी 1.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,967.50 अंक पर आ गया। अबतक चार सत्रों में कुल मिलाकर यह 677.20 अंक यानी 4.62 प्रतिशत का गोता लगा चुका है।