Reliance AGM Meeting 2022: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज दोपहर दो बजे एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) होनी है, जिस पर रिलायंस के सभी निवेशकों की निगाहें लगी हुई है। इस एजीएम में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।
रिलायंस के उत्तराधिकारी की घोषणा
मुकेश अंबानी अपने बड़े बेटे आकश अंबानी को जियो की कमान सौंप कर, पहले ही संदेश दे चुके हैं कि उत्तराधिकार की योजना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। इसके साथ ही उनकी बेटी ईशा अंबानी और अनंत अंबानी पहली ही कंपनी की सहायक कंपनियों में शीर्ष पदों पर तैनात है। ऐसे में इस पर बड़ा ऐलान हो सकता है।
5G सेवा का ऐलान
इस साल जुलाई में हुए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने सबसे अधिक 88,000 करोड़ (11 बिलियन) डॉलर की बोली लगाई थी, जिससे कंपनी को प्रतिद्वंदियों एयरटेल और वोडाफोन आईडिया पर बढ़त मिल सके। इस एजीएम में रिलायंस जियो की 5G सर्विस शुरू करने को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही कंपनी 5G सर्विस के जुड़े कुछ उत्पादों को भी लॉन्च कर सकती है।
सहायक कंपनियों के आईपीओ
निवेशकों की निगाह कंपनी की बड़ी सहायक कंपनी जैसे रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल लिमिटेड के आईपीओ पर भी टिकी हुई है। रिलायंस जियो के आईपीओ को बाजार में पहले भी कई खबरें आ चुकी है।
ग्रीन एनर्जी को लेकर ऐलान
पिछली एजीएम में मुकेश अंबानी ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 75,000 करोड़ रुपए के निवेश का ऐलान किया था, जिसमें सोलर मॉड्यूल, हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइज़र, ईंधन सेल और स्टोरेज बैटरी बनाने के लिए चार बड़ी गीगा-फैक्ट्री लगाने का ऐलान किया गया था। कुछ दिनों पहले एक कांफ्रेंस में अंबानी ने कहा था कि ग्रीन एनर्जी सेक्टर रिलायंस की ग्रोथ का इंजन बनने वाला है। उनकी योजना दुनिया के शीर्ष ब्लू हाइड्रोजन निर्माता बनने की है। इसे लेकर भी बड़ा अपडेट आ सकता है।
रिलायंस को वैश्विक स्तर पर ले जाना
पिछले साल की एजीएम में भाषण के दौरान मुकेश अंबानी ने रिलायंस को वैश्विक स्तर पर ले जाने का ऐलान किया था। इस बारे में भी घोषणा हो सकती है।