Reliance AGM Meeting 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को कहा कि दूरसंचार इकाई ‘रिलायंस जियो’ अगले साल की पहली छमाही में अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आएगी और शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। एजीएम में मुकेश अंबानी ने सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा के साथ एक जॉइन्ट वेंचर लाने की घोषणा भी की। इस संयुक्त उद्यम में करीब 855 करोड़ रुपये यानी करीब 10 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा।
रिलायंस जियो ने आज एक और मुकाम हासिल किया, कंपनी के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर गई है। शेयरधारकों व ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हुए मुकेश अंबानी ने जियो को जिंदगी बदलने वाला करार दिया। जियो की उपलब्धियें गिनाते हुए उन्होंने कहा कि “जियो ने कुछ अकल्पनीय काम किए हैं। जैसे वॉयस कॉल मुफ्त करना, डिजिटल भुगतान के तरीके बदलना, आधार, यूपीआई, जन धन जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में जान फूंकना, और साथ ही दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम की रीढ़ का काम करना।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बनाने को मंजूरी दी है, जिसका नाम रिलायंस इंटेलिजेंस (या मंत्रालय की स्वीकृति के बाद कोई और नाम) रखा जाएगा।
इस नई कंपनी की शुरुआत 1 करोड़ रुपये की पेड-अप कैपिटल से होगी। यह कंपनी AI से जुड़ी विभिन्न पहल, निवेश, अधिग्रहण और प्रमोशन पर केंद्रित रहेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Google Cloud के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार करते हुए जामनगर में एक समर्पित AI-केंद्रित क्लाउड रीजन स्थापित करने की घोषणा की है। यह केंद्र ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा और जियो के उन्नत नेटवर्क से जुड़ा होगा।
रिलायंस द्वारा डिज़ाइन और निर्मित यह अत्याधुनिक सुविधा Google Cloud के नवीनतम AI इंफ्रास्ट्रक्चर की मेजबानी करेगी, जिससे एंटरप्राइज, स्टार्टअप्स और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन बड़े पैमाने पर हाई-परफॉर्मेंस AI सॉल्यूशंस तक पहुंच सकेंगे।
रिलायंस रिटेल अगले तीन वर्षों में 20 प्रतिशत सीएजीआर से अधिक की विकास दर का लक्ष्य रख रहा है। कंपनी ने देश भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करते हुए 7,000 शहरों में फैले 19,340 स्टोरों तक अपना विस्तार किया है।
रिलायंस-गूगल की साझेदारी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को आगे बढ़ाने के लिए एक नई, पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी के गठन का ऐलान किया। उन्होंने Google के साथ साझेदारी की भी जानकारी दी, जिसके तहत Gemini AI, जामनगर क्लाउड रीजन, AI स्मार्टफोन और XR डिवाइस लॉन्च किए जाएंगे।
इसके साथ ही, RIL ने Meta के साथ भी साझेदारी की है ताकि भारत में सॉवरेन, एंटरप्राइज-रेडी AI को विकसित और उपलब्ध कराया जा सके।
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने बताया कि देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 22 करोड़ से ज़्यादा यूजर्स जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही जियो अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन शुरू करेगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि “जियो ट्रू 5जी ने डिजिटल कनेक्टिविटी की स्पीड, विश्वसनीयता और पहुँच को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैंने लोगों को कहते सुना है कि जियो ने मेरी ज़िंदगी बदल दी या मुझे जियो पसंद है। लेकिन मैं दिल से कहता हूँ कि दरअसल, हर एक भारतीय ने जियो को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर इसे खड़ा किया है।"
RIL का शेयर 2 प्रतिशत से जयादा गिरकर
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी जब वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा गिरकर दिन के निचले स्तर ₹1,353.40 तक पहुंच गए।
मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले तीन वर्षों में 5.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है और यह सालाना 125 अरब डॉलर का राजस्व पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है।”
आकाश अंबानी का AGM में बयान
हमारी सभी पेशकशों के केंद्र में हमारा ग्राहक है। जियो में कस्टमर सर्विस कोई विभाग नहीं है बल्कि हमारा वादा है।
हम हर टचपॉइंट को इस तरह से नया रूप दे रहे हैं कि ग्राहक को केवल सेवा न मिले, बल्कि उसे प्रसन्नता और संतुष्टि का अनुभव हो।
चाहे बात हो खोजने, खरीदने, उपयोग करने या किसी समस्या के समाधान की, हमारे सिस्टम अब इवेंट-ड्रिवन और API-सक्षम हैं, जिनमें जनरेटिव AI अग्रणी भूमिका में है। यह बदलाव संरचनात्मक है, जो हमारे आर्किटेक्चर और फीडबैक लूप्स को इस तरह दिखाता है कि बड़े पैमाने पर भी ग्राहकों को सटीक और आनंददायक अनुभव मिल सके।
आकाश अंबानी ने कहा, “Jio का आने वाला सफ़र अब तक की यात्रा से भी कहीं ज्यादा उज्ज्वल होगा।”
जियो का फ्यूचर रोडमैप
हर भारतीय को कनेक्ट करना- मोबाइल और होम ब्रॉडबैंड दोनों पर।
हर घर को डिजिटल सेवाओं से लैस करना- Jio Smart Home, JioTV+, Jio TV OS और ऑटोमेशन के साथ।
हर बिज़नेस को डिजिटल बनाना- आसान, स्केलेबल और सुरक्षित प्लेटफ़ॉर्म के जरिए।
AI क्रांति का नेतृत्व करना- "AI Everywhere for Everyone" के विजन के साथ।
भारत से बाहर विस्तार- अपनी होम-ग्रोन टेक्नोलॉजी को दुनिया तक ले जाना।
RIL का शेयर 1.2 प्रतिशत उछल गया
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1.2% उछलकर ₹1,403.50 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस समय वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित कर रहे हैं।
अंबानी बोले- AI हमारे युग की 'कामधेनु'
एआई हमारे युग की 'कामधेनु' है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा, आरआईएल ऊर्जा, खुदरा, दूरसंचार और मनोरंजन में एआई को शामिल कर रहा है।
जियो के 10 साल होंगे पूरे
एक हफ्ते बाद जियो के 10 साल पूरे हो जाएंगे। जियो के ग्राहकों की संख्या 50 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इसका श्रेय पूरे देश के लोगों को जाता है।
Reliance AGM 2025 Live Updates: FY25 नतीजे
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू: ₹10.71 लाख करोड़
EBITDA: ₹1.83 लाख करोड़
नेट प्रॉफिट: ₹81,309 करोड़
जियो आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान
Jio IPO को लेकर बड़ा ऐलान। 2026 की पहली छमाही के भीतर लिस्टिंग की उम्मीद।
रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी
48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) मुकेश अंबानी ने कहा,
“भले ही हमारे चारों ओर अनिश्चितताएं हों, लेकिन क्लीन एनर्जी, जीनोमिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में हो रहे बड़े बदलाव आने वाले समय में विकास को आगे बढ़ाएंगे।”
पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा देश
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जीडीपी तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
AGM के दिन कैसा रहा रिलायंस का शेयर
पिछले 9 सालों में 6 बार AGM के दिन रिलायंस का शेयर गिरा है। वहीं बात करें AGM से पहले के 10 दिनों की तो 5 बार शेयर चढ़ा और 4 बार गिरा है। सालाना बैठक के बाद भी शेयर में इसी तरह की गिरावट और बढ़त होती रही है। यानी, AGM के आसपास शेयर में उतार-चढ़ाव आम बात रही है।
Reliance AGM Meeting 2025 LIVE Updates: शेयरधारकों का स्वागत
मुकेश अंबानी ने रिलायंस फैमिली और शेयरधारकों का स्वागत किया। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
Reliance AGM Meeting 2025 LIVE Updates: शुरू हुई रिलायंस की 48वीं सालाना आम बैठक
रिलायंस की 48वीं सालाना आम बैठक की शुरुत
वित्त वर्ष 2024-25 में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने डिज़्नी के साथ साझेदारी कर एक बड़ा मीडिया संस्थान खड़ा किया। मीडिया और एंटरटेनमेंट वर्टिकल की आय में 74.3% की छलांग लगकर ₹20,696 करोड़ हो गई, जबकि EBITDA 139.6% उछलकर ₹1,833 करोड़ पर पहुंच गया।
ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस ने वैश्विक मार्जिन कमजोर रहने के बावजूद मज़बूती दिखाई, जिसे घरेलू मांग और फ़ीडस्टॉक फ्लेक्सिबिलिटी ने सहारा दिया।
वहीं, ऑयल और गैस सेगमेंट ने रिकॉर्ड EBITDA हासिल किया। इसका श्रेय KG-D6 और CBM ब्लॉक्स से बढ़े उत्पादन को जाता है, जिसने भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता को मजबूती दी।
रिलायंस रिटेल को मुनाफा
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के रिटेल कारोबार ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹3.3 लाख करोड़ का टर्नओवर पार कर लिया और देशभर में अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर 19,340 स्टोर्स तक पहुंचा दिया, जिससे यह भारत के रिटेल सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ और पुख्ता कर सका।
रिलायंस रिटेल का EBITDA 8.6% बढ़कर ₹25,094 करोड़ पर पहुंच गया।
जेपी मॉर्गन का मानना है कि आने वाले वर्षों में रिलायंस का मुख्य ग्रोथ इंजन रिटेल और टेलीकॉम बिज़नेस ही रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों सेगमेंट अगले तीन सालों में कंपनी के लगभग पूरे नेट EBITDA ग्रोथ में योगदान देंगे।
जेपी मॉर्गन ने नोट किया, “रिलायंस रिटेल + टेलीकॉम अब FY25 के कुल कंसॉलिडेटेड EBITDA का लगभग 54% हिस्सा रखते हैं। हमारे अनुमान के अनुसार, अगले तीन वर्षों में नेट EBITDA ग्रोथ का लगभग पूरा योगदान इन्हीं दोनों सेगमेंट से आएगा।”
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का कैपेक्स ₹1.3 लाख करोड़ रहा। इसमें से करीब ₹33,700 करोड़ रिटेल को आवंटित किए गए, जबकि टेलीकॉम सेक्टर सालों के भारी निवेश के बाद अब फ्री कैश फ्लो पॉजिटिव रहा।
जेपी मॉर्गन ने नोट किया, “RIL का FY25 कैश फ्लो ट्रेड और अन्य देनदारियों में ₹38,400 करोड़ की बड़ी बढ़ोतरी से सपोर्टेड रहा। भले ही यह बढ़ोतरी आगे न दोहराई जाए, लेकिन EBITDA में ग्रोथ और स्थिर कैपेक्स का मतलब है कि निकट भविष्य में रिलायंस का लिवरेज घटेगा।”
Reliance AGM Meeting 2025 LIVE Updates: 5.50 रुपये का डिविडेंड
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रति इक्विटी शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) पर 5.50 रुपये का डिविडेंड प्रस्तावित किया है। यह डिविडेंड आज होने वाली 48वीं AGM में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद, बैठक समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर कंपनी के मुनाफे से वितरित किया जाएगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) आज, शुक्रवार 29 अगस्त 2025 को दोपहर 2:00 बजे से करेगी अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक (AGM)
Reliance AGM Meeting 2025 LIVE Updates: कैसे देखें लाइव?
मुकेश अंबानी का भाषण और AGM की पूरी कार्यवाही एक साथ कई प्लेटफ़ॉर्म्स पर लाइव उपलब्ध होगी:
JioEvents: jioevents.jio.com/rilagm
(AGM से 30 मिनट पहले एक्सेस खुलेगा)
RTMP Direct Feed: rtmp://139.167.80.142/event/RILAGM
YouTube: Reliance Updates और Jio चैनल
Facebook: Reliance Industries Limited और Jio पेज
X (Twitter): @RIL_Updates और @RelianceJio
Instagram: @RelianceUpdates और @RelianceJio
दर्शकों को JioEvents पोर्टल पर नाम, ऑर्गनाइजेशन और CAPTCHA कोड डालकर लॉगिन करना होगा ताकि बिना रुकावट के स्ट्रीम देखा जा सके।
आसान एक्सेस के लिए RIL ने एक WhatsApp चैटबॉट सेवा (+91-79771-11111) भी शुरू की है, जो AGM से जुड़े सवालों में मदद करेगी।
रिलायंस AGM 2025 में निवेशकों की निगाहें इन घोषणाओं पर:
जियो और रिटेल IPO को लेकर घोषणाएं
तेल सोर्सिंग पर टैरिफ का असर
जियो और रिटेल कारोबार को दोगुना करने का रोडमैप
कंपनी की AI रणनीति और JioBrain
ग्रीन एनर्जी सेक्टर में रिलायंस की नई एंट्री
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) आज दोपहर 2:00 बजे अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करने जा रही है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) और अन्य ऑडियो-विज़ुअल माध्यमों (OAVM) के जरिए होगी।