भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक JSW स्टील, ब्रिटेन में संजीव गुप्ता की लिबर्टी स्टील (Liberty Steel) को खरीदने की तैयारी में हैं। ये दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने किया है। हालांकि, JSW स्टील ने ये भी कहा है कि उसका फोकस अभी भारत में ही बना हुआ है। बहरहाल, ये खबर ऐसे समय में आई है जब लिबर्टी स्टील आर्थिक संकट से जूझ रही है और रतन टाटा की टाटा स्टील से कानूनी जंग छिड़ी हुई है।
क्या है मामला: दरअसल, टाटा स्टील ने लिबर्टी स्टील नाम से कंपनी का संचालन करने वाली जीएफजी एलायंस पर 2017 में अधिग्रहण से जुड़े मामले में भुगतान से चूक करने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ टाटा स्टील ने ब्रिटिश कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। यही नहीं, हाल ही में टाटा स्टील ने लिबर्टी के खिलाफ 1.1 करोड़ डॉलर का मुकदमा भी दायर किया है।
टाटा समूह की कंपनी की ओर से ये एक महीने में दूसरी बार मुकदमा दायर किया गया है। आपको यहां बता दें कि लिबर्टी स्टील के मुखिया संजीव गुप्ता हैं, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी हैं। वह लिबर्टी हाउस ग्रुप की भी अगुवाई करते हैं। वह GFG अलायंस के चेयरमैन भी हैं। ये मुख्य रूप से स्टील और माइनिंग इंडस्ट्रीज में परिचालन करती है।
मुश्लिक में है संजीव गुप्ता की कंपनी: संजीव गुप्ता के अगुवाई की जीएफजी एलायंस के मुताबिक ज्यादातर बड़े कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, कोविड-19 के कारण कुछ कारोबार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इसके अलावा ग्रीनसील कैपिटल के दिवालीय होने के बाद से स्थिति और बिगड़ी है। ग्रीनसील कैपिटल वो लेंडर है जो संजीव गुप्ता की कंपनियों को कर्ज देती थी लेकिन अब वह खुद दिवालिया हो गई है।
कौन है सज्जन जिंदल: स्टील और बिजली प्रोडक्शन की फील्ड में सज्जन जिंदल बड़ा नाम है। सज्जन जिंदल राजनीतिक घरानों से करीबी को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। जिंदल ग्रुप की कमान सज्जन की मां सावित्री जिंदल के हाथों में है। जिंदल ग्रुप की स्थापना सावित्री के पति ओमप्रकाश जिंदल ने की थी। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
जिंदल समूह के संस्थापक ओमप्रकाश जिंदल का 2005 में एक हवाई दुर्घटना में निधन हो गया था। सज्जन जिंदल चार भाई हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम नवीन जिंदल का है। नवीन जिंदल न सिर्फ कारोबारी हैं बल्कि कांग्रेस की ओर से सांसद भी रह चुके हैं।
JSW स्टील को हुआ मुनाफा: बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में JSW स्टील का शुद्ध लाभ उछलकर 4,191 करोड़ रुपये रहा।
JSW स्टील के मुताबिक इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी की कुल आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 27,095 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,009 करोड़ रुपये थी। (ये पढ़ें-मुकेश अंबानी से ज्यादा है इन दो भाइयों की सैलरी, रिलायंस में मिली है बड़ी जिम्मेदारी)