शेयर बाजार में लंबी गिरावट के बाद तेजी वापस लौट आई। मंगलवार को बाजार के मुख्य सूचकांक निफ्टी50 में 288 अंक (1.88 फीसदी) और सेंसेक्स में 934 अंक (1.81 फीसदी) की बड़ी तेजी हुई है। इस तेजी में बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के फेवरेट शेयर टाइटन में 5.93 फीसदी का बड़ा उछाल आया और 116.40 रुपए चढ़कर 2078 रुपए के भाव पर बंद हुआ।

टाइटन बना बाजार का टॉप गेनर: निफ्टी50 में टाइटन सबसे अधिक बढ़ने वाला शेयर था। इसके बाद हिंडाल्को में 5.52 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील में 4.70 फीसदी, कोल इंडिया में 4.5 फीसदी और अडानी पोर्ट में 3.91 फीसदी की बढ़त हुई हैं।

राकेश झुनझुनवाला ने कमाए 522 करोड़: टाइटन देश का सबसे बड़ा ज्वेलरी ब्रांड है। कंपनी द्वारा स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना के मुताबिक मार्च तिमाही के आखिर तक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,48,50,970 शेयर या कंपनी में 5.05 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं मान लिया जाए कि उनकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। तो 21 जून को हुई टाइटन में 116.40 रुपए प्रति शेयर की तेजी के हिसाब से राकेश झुनझुनवाला को 522 (4,48,50,970 ×116.4) करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो: Trendlyne पर दी गई जानकारी के मुताबिक बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में छोटी बड़ी कंपनी मिलाकर कुल 37 कंपनियां है और उनका कुल पोर्टफोलियो 26,182 करोड़ रुपए का है। मार्च 2022 की तिमाही आंकड़ों के अनुसार राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो की टॉप 5 कंपनियों में टाइटन कंपनी लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड, क्रिसिल लिमिटेड और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड शामिल हैं।

बता दें, शेयर बाजार में गिरावट के झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में बढ़ी गिरावट आई है। इस साल की शुरुआत में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 33,754 करोड़ रुपए थी, जो अब घटकर 26,182 करोड़ रुपए रह गई है। इस साल की शुरुआत से अब तक निफ्टी में करीब 11 फीसदी की बड़ी गिरावट हुई है।