नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ने की घोषणा की। यह अतिरिक्त कोच अगले सात दिनों के लिए जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट में चल रही दिक्कतों को देखते हुए यहां फैसला लिया गया है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने कहा कि यह फैसला फंसे हुए यात्रियों की सुविधा और उन्हें आराम देने के लिए लिया गया है।

सिंघल ने कहा, “फ्लाइट में चल रही दिक्कतों को देखते हुए, इंडियन रेलवे ने आज रात (5 दिसंबर) से अगले सात दिनों के लिए जम्मू-नई दिल्ली राजधानी में 72 सीटों वाला एक 3rd AC कोच बढ़ाने का एक अहम फैसला लिया है।”

Indigo का हाल बेहाल क्यों? देश की सबसे सस्ती एयरलाइन की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

सिंघल ने कहा कि फंसे हुए यात्री एक्स्ट्रा कोच में सीट बुक करके इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से शेड्यूल पर असर पड़ने के कारण जम्मू एयरपोर्ट से इंडिगो की 11 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं।

इंडिगो ने दिल्ली से सभी घरेलू फ्लाइट्स आधी रात तक कैंसिल की, यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, जम्मू एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई क्योंकि कैंसिलेशन के बाद कई यात्री कन्फ्यूज हो गए, जिससे एयरलाइन के डिस्ट्रेस कॉल्स का जवाब न देने के आरोप में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

क्या है मामला?

Indigo द्वारा पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट कैंसिल की जा रही है। कैंसिल की जा रहीं फ्लाइट्स के चलते हजारों हवाई यात्री प्रभावित हुए हैं। एयरलाइन की उड़ानों में आई इस रुकावट की वजह नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेश (FDTL) के नियमों को बताया जा रहा है। बता दें कि FDTL के नए नियमों के तहत पायलट के लिए सप्ताह में रेस्ट पीरियड को 36 घंटे से बढ़ाकर 48 घंटे किया गया है। इसके साथ ही रात में होने वाली लैंडिग्स को 6 से घटाकर दो पर सीमित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इससे इंडिगो के क्रू रोस्टर पर बहुत अधिक असर पड़ा है। नए नियमों में रात के घंटों को भी एक घंटे तक बढ़ा दिया है और इससे एयरलाइन के संचालन पर अतिरिक्त दबाव पड़ा है। नए नियमों का उद्देश्य पायलटक की थकान से बेहतर तरीके से निपटना है।