Railway Budget 2024, Ashwini Vaishnaw:रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने अंतरिम बजट 2024 में रेलवे सेक्टर को मिले पैसे का खुलासा कर दिया है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार (1 फरवरी 2024) को संसद में मोदी 2.0 सरकार का आखिरी बजट पेश किया। रेलवे सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने बजट में कुछ बड़ी योजनाओं का भी ऐलान किया।

अश्विनी वैष्णव ने खुलासा किया था कि भारतीय रेलवे को आने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कुल 2.52 लाख करोड़ रुपये का फंड मिला है। देश के रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर को मॉर्डन और एडवांस बनाने के लिए एक बड़े निवेश की जरूरत है।

रेलवे मंत्री का कहना है, ‘पिछले 10 सालों में पीएम मोदी ने रेलवे के लिए पूरी नीति को ही बदल दिया है, अब फोकस रेलवे को मॉर्डनाइज करने के लिए निवेश करने पर है। इस साल, रेलवे को 2.52 लाख करोड़ रुपये का पर्याप्त बजट मिला है।’

रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेफ्टी प्रोजेक्ट

रेल मंत्री ने जोर देते हुए कहा है कि रेलवे सेक्टर को मिले बजट को अलग-अलग राज्यों में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी प्रोजेक्ट के लिए निवेश किया जाएगा। तमिलनाडु को 6,331 करोड़ रुपये जबकि केरल को 2,744 करोड़ रुपये एलोकेट किए गए हैं। वहीं हिमाचल प्रचेश को 2,681 करोड़ रुपये इन प्रोजेक्शन के लिए मिलेंगे। सरकार की प्रतिबद्धता सभी राज्यों में रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर और मजबूत करने पर है।

इसके अलावा, अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हरियाणा के रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया गया है। हरियाणा को रेलवे में सुधार के लिए 2,861 करोड़ रुपये एलोकेट किए गए हैं।

3 बड़े इकनॉमिक रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम का ऐलान

अपने अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बड़े इकनॉमिक रेलवे कॉरिडोर प्रोग्राम- एनर्जी, मिनरल और सीमेंट कॉरिडोर, कनेक्टिविटी कॉरिडोर और हाई ट्रैफिक डेनसिटी कॉरिडोर। वित्त मंत्री ने कहा था कि सरकार का फोकस घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देने पर है और टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्चर व लक्षद्वीप समेत दूसरे द्वीपों में सुविधाएं मुहैया कराने पर है।

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने जानकारी दी थी कि आम ट्रेनों की 40000 बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड पर तैयार किया जाएगा।