Longest Train Of India: भारत में हर दिन हजारों ट्रेन लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाती हैं। अलग-अलग कैटेगिरी वाली ट्रेनों के साथ भारतीय रेलवे देश का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्टर है। लेकिन क्या आपको पता है कि देश की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी है? भारत की सबसे लंबी ट्रेन में 6 इंजन और 295 डिब्बे लगे हैं। चौंक गए ना जानकर? जी हां, देश की सबसे लंबी ट्रेन की लंबाई 3.5 किलोमीटर है और इसे खींचने के लिए इसमें 6 इंजन दिए गए हैं।
आज हम आपको बताएंगे भारत की सबसे लंबी टेन सुपर वासुकी (Super Vasuki Train) के बारे में विस्तार से। इस ट्रेन को देश की सबसे लंबी ट्रेन के तौर पर जाना जाता है।
कौन है भारत का सबसे अमीर बाबा? देश से भागकर बसाया अलग देश ‘कैलासा’, नेट वर्थ जान पकड़ लेंगे सिर
सुपर वासुकी है भारत की सबसे लंबी ट्रेन
आपको बता दें कि सुपर वासुकी देश की सबसे लंबी ट्रेन है और इसे देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन शुरू किया गया था। जैसा कि हमने बताया कि इसमें आम ट्रेनों से अलग 20 या 30 नहीं, कुल 295 डिब्बे लगे हैं। यह ट्रेन इन सभी कोच को साथ लेकर चलती है जिन्हें इसमें लगे 6 इंजन खींचते हैं। सबसे खास बात है कि इस ट्रेन की लंबाई तकरीबन 3.5 किलोमीटर है और अगर आप एक छोर से दूसरे छोर तक जाएंगे तो करीब 1 घंटा तो लग ही जाएगा
सुपर वासुकी नहीं है आम यात्री ट्रेन
आपको बता दें कि सुपर वासुकी इंडियन रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सबसे लंबी मालगाड़ी है। यह ट्रेन छ्त्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनंदगांव तक जाती है। इस दूरी को तय करने में यह मालगाड़ी कुल 11 घंटे 20 मिनट का वक्त ललेती है। जिन स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरती है वहां जब एक-एक करके डिब्बे गुजरते हैं तो सिलसिला चलता ही रहता है। करीब साढ़े चार मिनट में यह ट्रेन एक स्टेशन पार कर पाती है।
आम मालगाड़ी की तुलना में तीन गुना ताकतवर वासुकी
सुपर वासुकी को एक मालगाड़ी बनाने के लिए रेलवे ने पांच मालगाड़ियों के रेक को एक साथ जोड़ा है। इस ट्रेन द्वारा ले जाया जाने वाला कुल कोयला एक पूरे दिन के लिए 3000 मेगावाट बिजली संयंत्र में आग जलाने के लिए पर्याप्त है। यह क्षमता आम मालगाड़ियों की क्षमता से तीन गुना ज्यादा है। सुपर वासुकी ट्रेन एक ही यात्रा में लगभग 9,000 टन कोयला अपने साथ ले जाती है।
दुनिया में सुपर वासुकी से भी लंबी ट्रेन
भारतीय रेलवे इससे पहले एनाकोंडा और शेषनाग जैसी ट्रेनें चला चुकी है। पर क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन कौन सी थी? सुपर वासुरी से दोगुना ज्यादा लंबी ट्रेन द ऑस्ट्रेलियन बीएचपी आयरन ओर दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन है। इसकी शुरुआत 2001 में हुई थी और इसकी लंबाई 7.353 किमी थी। दुनिया के इतिहास की यह अब तक की सबसे लंबी ट्रेन थी।