New Delhi-Varanasi Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने वाराणसी जंक्शन से आज (18 सितंबर) 20 कोच वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कमर्शियल सर्विस शुरू कर दी। यह सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वाराणसी और राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलती है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी हफ्ते एक साथ देशभर के कई रूट के लिए नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है।
चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) में बनाई गई 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में अब पहले ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। इससे पहले 16 कोच और 8 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-वाराणसी के बीच चलाई जा रही थी। निश्चित तौर पर 20 कोच वाली ट्रेन चलने से वेटलिस्ट कम होगी। नई ट्रेन में 1440 यात्री तक एक बार में सफर कर सकेंगे।
नई दिल्ली-वाराणसी रूट (New Delhi-Varanasi route) के बीच 20 कोच वाली दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई हैं। ये नई ट्रेनें पुरानी की जगह लेंगी और इन्हें नॉर्दर्न रेलवे ज़ोन द्वारा ऑपरेट व मेन्टेन किया जाएगा।
नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सर्विस में ट्रेन संख्या 22436/22435 व 22415/22416, शामिल हैं। ट्रेन 771 किलोमीटर की दूरी करीब 8 घंटे में कवर करेगी और इस रूट पर चलने वाली यह सबसे फास्ट ट्रेन होगी।
Atishi Net Worth: करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM आतिशी, जानें कितनी धन-दौलत की मालकिन, ये रही नेट वर्थ
20 कोच वाली नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल और टाइमिंग (New Delhi-Varanasi 20 Coach Vande Bharat Express schedule and timings)
ट्रेन संख्या 22415 (वाराणसी से नई दिल्ली) सुबह 6 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 22435 (वाराणसी से नई दिल्ली) वाराणसी से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
20 कोच वाली नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और स्टॉपेज (New Delhi-Varanasi 20 Coach Vande Bharat Express route and stoppages)
रास्ते में सफर के दौरान यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकेगी। इस नई सर्विस के साथ वाराणसी और राष्ट्रीय राजधानी के बीच यात्रा करने वाले पैसेंजर के लिए ट्रैवल एक्सपीरियंस बेहतर होने की उम्मीद है।
20 कोच वाली नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया और कोच
बता दें कि 20 कोल वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 1440 सीटें हैं। ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जिक्युटिव चेयर कार का ऑप्शन मिलता है।
वाराणसी से नई दिल्ली के लिए एसी चेयर का किराया 1795 रुपये है जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार का किराया 3,320 रुपये है।