Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट 2025-26 पेश किया। बजट में 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स न लगाने का ऐलान किया गया है। बजट में वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शुरू करने का ऐलान किया। इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलने की संभावना है। इसके अलावा बजट में ‘ग्रामीण समृद्धि व लचीला निर्माण’ नामक एक व्यापक बहु-क्षेत्रीय कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की गई।

आइए आपको बताते हैं बजट की बड़ी बातें…

तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान देने के लिए छह वर्ष के लिए ‘दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन’ शुरू होगा।

केंद्रीय एजेंसियां नेफेड और एनसीसीएफ अगले चार वर्षों के दौरान किसानों से ये दालें खरीदेगी।

सब्जियों और फलों के लिए व्यापक कार्यक्रम उत्पादन, प्रभावी आपूर्तियों, प्रसंस्करण और किसानों के लिए लाभकारी मूल्य को बढ़ावा देने के लिए राज्यों की भागीदारी से एक व्यापक कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा।

बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा।

राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन शुरू किया जाएगा किया जाएगा जिसका उद्देश्य अनुसंधान परिवेश को मजबूत करना, लक्षित विकास और उच्च पैदावार वाले बीजों का प्रसार करना और बीजों की 100 से अधिक किस्मों को वाणिज्यिक स्तर पर उपलब्ध कराना होगा।

कपास की खेती की उत्पादकता और निरंतरता में पर्याप्त सुधार लाने के लिए पांच वर्षीय मिशन की घोषणा।

किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने का प्रस्ताव।

विकास के दूसरे इंजन के रूप में एमएसएमई के वर्गीकरण मानदंड में संशोधन।

सभी एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और कारोबार की सीमा बढ़ाकर क्रमशः 2.5 और दो गुना कर दी जाएगी।

सूक्ष्म उद्यमों के लिए क्रेडिट कार्ड उद्यम मंच पर पंजीकृत सूक्ष्म उद्यमों के लिए पहले वर्ष में पांच लाख रुपये तक की सीमा वाले 10 लाख कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

स्टार्टअप के लिए निधियों का कोष: विस्तारित कार्यक्षेत्र और 10,000 करोड़ रुपये के नए अंशदान के साथ निधियों के कोष (फंड्स ऑफ फंड) की स्थापना की जाएगी।

पहली बार व्यापार करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों की उद्यमियों के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान दो करोड़ रुपये तक का सावधि ऋण उपलब्‍ध कराने की एक नई योजना की घोषणा।

जूता-चप्पल व चमड़ा क्षेत्रों के लिए योजना लाने की घोषणा।

भारत को ‘वैश्विक खिलौना केंद्र’ बनाते हुए उच्च गुणवत्ता वाले अनूठे नवीन और पर्यावरण के अनुकूल खिलौने बनाने की योजना।

बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता व प्रबंधन संस्थान की स्थापना की जाएगी।

‘मेक इन इंडिया’ को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से लघु, मझोले और बड़े उद्योगों को शामिल करते हुए राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की स्थापना की जाएगी। 

Income Tax slabs and rates Budget 2025: Watch HereBudget 2025 Nirmala Sitharaman Speech

Live Updates

Rail Budget 2025: यहां पढ़िए देश के आर्थिक बजट से जुड़े अपडेट्स

16:00 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: कृषि कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने केंद्रीय बजट के कृषि-समर्थक उपायों की सराहना की

Budget 2025 LIVE: दिग्गज कृषि कार्यकर्ता किशोर तिवारी ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के प्रावधानों की सराहना की। वसंतराव नाइक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि उत्पादकता बढ़ाने और मिशन मोड में दलहन और तिलहन को बढ़ावा देने के लिए कपास मिशन की शुरूआत से कृषि क्षेत्र को काफी मदद मिलेगी।

उन्होंने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ की भी प्रशंसा की जिसका लक्ष्य कम पैदावार वाले 100 जिलों को दायरे में लाना है। तिवारी ने कहा, “दलहनों में आत्मनिर्भरता के लिए छह वर्षीय कार्यक्रम, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान दिया गया है, तथा सब्जी व फलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए व्यापक कार्यक्रम बहुत अच्छे कदम हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का निर्णय ऋण चक्र को बहाल करेगा।”

उन्होंने कहा कि कराधान, शहरी विकास, खनन, वित्तीय क्षेत्र, बिजली और विनियामक सुधार जैसे छह क्षेत्रों में सुधार सराहनीय हैं। 

15:35 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: बजट पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

Budget 2025 LIVE: योगी आदित्यनाथ ने कहा- पीएम मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे 'GYAN' का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा।

वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!

15:30 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: गोली के घाव पर बैंड-ऐड लगाई गई - राहुल गांधी

Budget 2025 LIVE: राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- 

गोली के घाव पर बैंड-ऐड लगाई गई!

वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता थी।

लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।

14:47 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: यह बजट देश के नागरिकों की जेब भरेगा - पीएम मोदी

Budget 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जाएगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है। यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेंगे... यह बजट इसके लिए बहुत मजबूत आधारशिला रखता है। सुधारों के लिहाज से इस बजट में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। परमाणु ऊर्जा में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करना ऐतिहासिक है। यह देश के विकास में सिविल न्यूक्लियर एनर्जी का बड़ा योगदान सुनिश्चित करेगा।"

14:44 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला एक बेहतरीन बजट- राजनाथ

Budget 2025 LIVE:  राजनाथ सिंह ने कहा- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला एक बेहतरीन बजट है। इस बजट में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। यह बजट युवाओं, गरीबों, किसानों, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है...वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में रक्षा मंत्रालय को 6.81 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है, जो पिछले साल के बजट आवंटन से लगभग 9.5 प्रतिशत अधिक है और रक्षा बलों का आधुनिकीकरण हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है और इसके लिए भी 2025-26 में 1.80 लाख करोड़ रुपये का पूंजी आवंटन किया गया है, जिससे हमारी सेनाओं की क्षमता पहले से कहीं अधिक बढ़ जाएगी...

14:42 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर- पीएम मोदी

Budget 2025 LIVE:  केंद्रीय बजट 2025 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है। यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा। मैं इस जनता जनार्दन के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।"

14:41 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: बजट ने ने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले

Budget 2025 LIVE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है। यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्र खोले हैं। आम नागरिक विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाएगा।"

14:36 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम

Budget 2025 LIVE:  सरकार ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार एक व्यापक ‘ग्रामीण समृद्धि और मजबूती’ कार्यक्रम लागू करेगी। सीतारमण ने कहा, ‘‘इनका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अवसर पैदा करना है ताकि पलायन एक विकल्प रहे, लेकिन अनिवार्यता न होने पाये।’’ यह कार्यक्रम विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं, युवा किसानों, ग्रामीण युवाओं, सीमांत और छोटे किसानों और भूमिहीन परिवारों पर केंद्रित होगा।

14:34 (IST) 1 Feb 2025
Budget 2025 LIVE: बजट में कृषि क्षेत्र के लिए छह नई योजनाएं

Budget 2025 LIVE:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से छह नई योजनाओं की घोषणा की तथा सब्सिडी वाले किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से ऋण प्राप्त करने की सीमा को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर सात लाख रुपये कर दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य देश भर में बेरोजगारी से लेकर फसल उत्पादकता बढ़ाने तक हर चीज को बढ़ावा देना है। संसद में अपना आठवां बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कृषि को ‘विकास का पहला इंजन’ बताया और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना का प्रस्ताव किया। यह सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसका लक्ष्य कम उत्पादकता, कम फसल लेने वाले क्षेत्र (जिन स्थानों पर दो या तीन की जगह कम या केवल एक ही फसल ली जाती हो) और ऋण लेने के औसत मापदंडों से कम ऋण लेने वाले 100 कृषि-जिलों को लक्षित करना है।

12:08 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: नया आयकर बिल मौजूदा बिल का आधा होगा- वित्त मंत्री

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री ने कहा कि नया आयकर बिल मौजूदा बिल का आधा होगा; शब्दों में स्पष्ट और सीधा। मध्यम वर्ग के लिए आयकर सुधारों, टीडीएस युक्तिकरण और अनुपालन बोझ को कम करने से निर्देशित कर प्रस्ताव।

11:57 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: खिलौना इंडस्ट्री के लिए बड़ा ऐलान

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री ने कहा-  भारत को खिलौने के क्षेत्र में वैश्विक हब के रूप में विकसित करने के लिए हम एक राष्ट्रीय योजना लागू करेंगे। योजना के अंतर्गत कौशल, निर्माण तंत्र के विकास से निर्मित खिलौने आत्मनिर्भर भारत के ब्रांड के साथ विश्व पटल पर प्रस्तुत होंगे।

11:46 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: पहली बार उद्यम शुरू करने वाली महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि ऋण गारंटी ‘कवर’ को दोगुना करके 20 करोड़ रुपये किया जाएगा तथा गारंटी शुल्क को घटाकर एक प्रतिशत किया जाएगा। मंत्री ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा भी की।

11:37 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: किसान को क्या मिला?

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की। इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्रामीण समृद्धि व लचीला कार्यक्रम शुरू करेगी। सरकार दालों में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल का कार्यक्रम भी शुरू करेगी, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीतारमण ने कहा कि सब्जियों और फलों के उत्पादन को बढ़ाने तथा लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा। 

11:19 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री ने ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिले शामिल किए जाएंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

11:18 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा- सीतारमण

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच साल वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अद्वितीय अवसर पेश करेंगे। विकसित भारत’ के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सुधारों के तहत कर, बिजली, कृषि, खनन और शहरी क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाया जाएगा।

11:11 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: अगले पांच सालों में संतुलित विकास बढ़ेगा- वित्त मंत्री

Rail Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण ने कहा- हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ रही है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता और संभावनाओं पर विश्वास और बढ़ा है। हम अगले पांच वर्षों को 'सबका विकास' को साकार करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखते हैं, जिससे सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को बढ़ावा मिलेगा

11:05 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर ही हैं बजट

Rail Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश क रही हैं। सपा सांसद संसद में कुंभ भगदड़ के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट आम लोगों को विकास की तरफ से जाएगा।

10:58 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: ऐतिहासिक होने वाला है बजट- अरुण साव

Rail Budget 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "यह बजट निश्चित रूप से ऐतिहासिक होने वाला है, यह 2047 के भारत के निर्माण का, विकसित भारत के निर्माण का बजट होगा। यह आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला बजट होगा।"

10:58 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: ये आम आदमी का बजट- पीएम मोदी

Rail Budget 2025 LIVE: सूत्रों ने जानकारी दी है कि पीएम मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि ये आम आदमी का बजट होगा। ये बजट गरीब, युवाओं की आकांक्षा वाला होगा।

10:54 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को दी मंजूरी

Rail Budget 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को शनिवार को मंजूरी दे दी। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर बाद लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता’ शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिये शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। 

10:53 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: बजट में गरीबों, युवाओं, महिलाओं और उद्योगों के लिए बहुत कुछ होगा- संजय जायसवाल

Rail Budget 2025 LIVE: भाजपा सांसद संजय जायसवाल कहते हैं, "प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अब तक जितने भी बजट पेश हुए हैं, उन्होंने विकास को नई ऊंचाइयां दी हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आज भी गरीबों, युवाओं, महिलाओं और उद्योगों के लिए बहुत कुछ होगा।"

10:41 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: आम बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Rail Budget 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट को दी मंजूरी

10:34 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: क्या वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी किराये में रियायत?

Rail Budget 2025 LIVE: वरिष्ठ नागरिक रेलवे से एक बार फिर किराये में रियायत की उम्मीद कर रहे हैं। कोरोना काल से पहले वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में 50% रियायत दी जाती थी। रेल यात्री एक बार फिर बजट में ऐसे ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं।

10:32 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: यूनियन कैबिनेट की मीटिंग शुरू

Rail Budget 2025 LIVE: बजट से पहले संसद में यूनियन कैबिनेट की मीटिंग जारी है

10:28 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: यात्री सुविधा और सुरक्षा में सुधार की उम्मीद

Rail Budget 2025 LIVE: रेलवे बजट में यात्री सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से उपाय पेश किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि रेलवे ऑनबोर्ड सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर देगा। इसके अलावा स्वच्छता मानकों में सुधार करना और यात्री सुविधाओं को बढ़ाना रेलवे की प्राथमिकता रहेगा। बजट में कोच के डिज़ाइन में सुधार, बेहतर स्वच्छता सुविधाएं और यात्री सूचना प्रणाली में सुधार करना शामिल होगा ताकि सुरक्षित और अधिक सुखद यात्रा अनुभव सुनिश्चित किया जा सके।

10:20 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: निर्मला सीतारमण लोगों की बात सुनें- रॉबर्ट वाड्रा

Rail Budget 2025 LIVE: बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "हमें सरकार से बहुत कम उम्मीदें हैं... मैं चाहूंगा कि निर्मला सीतारमण लोगों के बीच रहें, लोगों की बात सुनें और सबसे बड़ा मुद्दा लंबे समय से महंगाई है और लोग इतनी परेशानी में हैं, बेरोजगारी है... कुंभ चल रहा है लेकिन ट्रेनों, फ्लाइट्स के किराए भी बढ़ गए हैं... केंद्रीय बजट लोगों के हित में होना चाहिए... मुझे लगता है कि यह बीजेपी या कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के बारे में नहीं है, सभी को एकजुट होना चाहिए और बजट देश और लोगों के हित में होना चाहिए..."

10:16 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: इस सरकार से कोई उम्मीद रखेगा तो निराश होगा- राम गोपाल यादव

Rail Budget 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा, "बजट से कोई उम्मीद नहीं है। अगर कोई इस सरकार से कोई उम्मीद रखेगा तो कुछ दिनों बाद उसे निराशा हाथ लगेगी। बजट में अडानी, अंबानी और देश के अन्य शीर्ष कॉरपोरेट घरानों को राहत मिलेगी।"

09:47 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं- संदीप दीक्षित

Rail Budget 2025 LIVE: कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने कहा- हमें बजट से कोई उम्मीद नहीं है। वे इसे 10-11 साल से पेश कर रहे हैं और उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। हमें बस यह देखना है कि उन्होंने अपने दोस्तों, बड़े पूंजीपतियों को छूट देने के लिए कितने आयाम लाए हैं... 

09:43 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: राष्ट्रपति से मिलीं वित्त मंत्री

Rail Budget 2025 LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है।

09:42 (IST) 1 Feb 2025
Rail Budget 2025 LIVE: कांग्रेस एमएलसी बालूमर वेंकट ने जताई ये उम्मीद

Rail Budget 2025 LIVE: कांग्रेस पार्टी के एमएलसी बालमूर वेंकट ने कहा- हम रिजनल रिंग रोड के अलावा रिजनल रिंग रेल के लिए फंड की उम्मीद कर रहे हैं। इसके अलावा मेट्रो के लिए भी फंड की उम्मीद कर रहे हैं।

Rail Budget 2025-26 LIVE: रेल बजट में लोग कई पैसेंजर ट्रेनों को चलाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले कल पेश की गई आर्थिक समीक्षा में बताया गया कि अनारक्षित क्षेत्र में डिजिटल तरीके से टिकट बुकिंग इस वित्त वर्ष की शुरुआत में 28% थी, जो अक्टूबर 2024 तक लगभग 33% हो गई।