Rahul Gandhi Net worth, investment in shares: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने बेबाक बयानों के चलते अकसर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केरल के वायनाड से नामांकन भर दिया है। उनके चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ है। सबसे खास बात है कि राहुल गांधी कुल 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन उनके पास कोई अपना वाहन या रेजिडेंशियल फ्लैट नहीं है।

लेकिन राहुल गांधी ने अपने एसेट्स को लेकर जो खुलासा किया है, उससे पता चलता है कि उन्होंने बॉन्ड्स व शेयर्स में करोड़ों रुपये का निवेश किया है। म्यूचुअल फंड्स में भी राहुल ने 3.81 करोड़ रुपये लगाए हुए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे राहुल गांधी एक स्मार्ट इन्वेस्टर(निवेशक) हैं और उनके लगतार बढ़ रही धन-दौलत का क्या कारण है। विस्तार से जानिए राहुल गांधी ने किन-किन कंपनियों के शेयर लिए हुए हैं…

कम दाम में 10 साल की वारंटी वाले नए कूलिंगएक्सपर्ट AC लॉन्च, 5 स्टार तक रेटिंग

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पास 15.2 लाख रुपये के गोल्ड बॉन्ड्स हैं। इसके अलावा उन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसीज, नेशनल सेविंग्स स्कीम्स और पोस्टल सेविंग्स में भी 61.52 लाख रुपये का निवेश किया है।

राहुल गांधी नो जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है, उसके मुताबिक टाटा की टाइटन, बजाज जैसी कंपनियों में उनका बड़ा निवेश है।

बजाज फाइनेंस: राहुल गांधी के पास कुल 551 शेयर हैं। इन शेयरों की कीमत 35.89 लाख रुपये है।

नेस्ले इंडिया: राहुल गांधी के पास नेस्ले इंडिया के कुल 1370 शेयर हैं और इनकी कीमत 35.67 लाख रुपये है।

Pidilite Industries: राहुल गांधी के पास इस कंपनी के 1474 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 42.27 लाख रुपये है।

टाइटन: राहुल ने टाइटन के कुल 897 शेयर खरीदे हुए हैं जिनकी कीमत 32.59 लाख रुपये है

एशियन पेंट्स:राहुल गांधी के पास इस कंपनी के कुल 1231 शेयर हैं और इनकी कीमत 35.29 लाख रुपये है।

ICICI Bank: राहुल गांधी के पास इस प्राइवेट बैंक के कुल 2299 शेयर्स हैं। इनकी कीमत 24.83 लाख रुपये है।

हिंदुस्तान यूनीलिवर: राहुल गांधी के पास 1161 शेयर हैं। इनका दाम 27.02 लाख रुपये है।

Divi’s लेबोरेटरी: राहुल गांधी ने इस कंपनी के कुल 567 शेयर अपने पास रखे हैं और इनकी कीमत अभी 19.7 लाख रुपये है।

सुप्रीजीत इंजीनियरिंग: इस कंपनी में राहुल के 4068 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 16.65 लाख रुपये है।

Garware टेक्नो फाइबर्स: राहुल गांधी ने इस कंपनी के कुल 508 शेयर्स खरीदे हैं और इनकी वैल्यू 16.43 करोड़ रुपये है।

म्यूचुअल फंड्स निवेश

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने HDFC स्मॉल कैप Reg-G, ICICI Prudential Reg Saving-G, HDFC MCOP DP GR, ICICI EQ&DF एफ ग्रोथ जैसे कुछ म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश किया है। म्यूचुअल फंड्स में राहुल गांधी का कुल निवेश 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है।