Robert Vadra Investment in Shares: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल का वायनाड लोकसभा सीट (Waynad Loksabha Seat) से उपचुनाव लड़ रही हैं। प्रियंका गांधी ने कल यानी 23 अक्टूबर 2024 को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। चुनाव आयोग को दिए इस एफिडेविट से प्रियंका गांधी की धन-दौलत, प्रॉपर्टीज, नेट वर्थ और निवेश का खुलासा हुआ है। लेकिन एक और खास बात जो इस चुनावी हलफनामे से पता चली है- वो है उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां। रॉबर्ट वाड्रा ने किन कंपनियों में निवेश किया है? उनके पास कौन सी LIC पॉलिसी है, अकाउंट में कितना धन जमा है? इन सारे सवालों के जवाब प्रियंका गांधी के हलफनामे से मिल गए हैं।

Robert Vadra Investment in Mutual Funds

-रॉबर्ट वाड्रा के कुछ बड़े म्यूचुअल फंड में 30 सितंबर 2024 तक कुल चार म्यूचुअल फंड में निवेश किया है।

-प्रियंका गांधी के पति वाड्रा ने Axis Growth Opportunities Fund Quantity में 23478.5460 यूनिट ली हैं जिनकी वैल्यू 7,87,872 रुपये है।

प्रियंका गांधी के पास दिल्ली-NCR में करोड़ों की प्रॉपर्टी और सोना-चांदी, जानें नेट वर्थ

-इसके अलावा Axis Bluechip Fund में रॉबर्ट वाड्रा ने 13578.9720 यूनिट ली हुई हैं जिनकी वैल्यू 8,36,872 रुपये है।

-HDFC Small Cap Fund में वाड्रा ने 6303.7810 यूनिट ले रखी हैं जिनकी किल वैल्यू 8,84,112 रुपये है।

-ICICI Prudential India Opportunities Fund में उन्होंने 21806.8760 यूनिट में खरीद रखी हैं और निवेश की कुल वैल्यू 7,71,309 रुपये है।

रॉबर्ट वाड्रा ने अनलिस्टेड इक्विटी शेयर्स में भी निवेश किया है। उन्होंने M/s Sky Light Realty (P) Ltd में 13,650 इक्विटी शेयर्स ले रखे हैं जिनकी कीमत 10 रुपये यूनिट है। यानी कुल 1,36,500 रुपये इन्वेस्ट किए हैं।

Business Idea: दिवाली पर घर बैठे कमाएं लाखों, भारी डमांड है इस चीज की, सिर्फ 10000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू करें बिजनेस

LIC में भी है रॉबर्ट वाड्रा का निवेश

अपनी प्रॉपर्टीज के चलते कई बार विवादों में रह चुके रॉबर्ट वाड्रा ने लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी ले रखी है। उनके पास 3 लाख रुपये वाले दो LIC पेंशन प्लान (LIC) हैं।

इसके अलावा LLPs में भी रॉबर्ट वाड्रा ने इन्वेस्टमेंट किया है। M/s Blue Breeze Trading LLP में उन्होंने 2,40,47,173 रुपये, M/s North India IT Parks LLP में 1,05,21,271 रुपये और M/s Sky Light Hospitality LLP में 1,05,21,271 रुपये निवेश किए हैं।

रॉबर्ट वाड्रा के पास हैं इन कंपनियों के शेयर्स

-राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने Usha Martin Ltd के कुल 2000 शेयर्स खरीदे हैं जिनकी वैल्यू 8,57,300 रुपये है।

-Infosys Ltd के 320 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 6,01,232 रुपये है।

-NIIT Ltd के 2500 शेयर्स वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 2,21,800 रुपये हैं।

-Ircon International Ltd ks 1000 शेयर्स रॉबर्ट वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 2,21,800 रुपये है।

-National Aluminium Co. Ltd के 2000 शेयर्स वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 4,64,000 रुपये है।

-NMDC Ltd के 1000 शेयर्स में भी वाड्रा ने निवेश किया है जिनकी वैल्यू 2,31,450 रुपये है।

-Sterling & Wilson Renewable Energy Ltd के 1300 शेयर्स वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 8,21,340 रुपये है।

-रॉबर्ट वाड्रा ने Tata Power Co Ltd के भी 700 शेयर्स ले रखे हैं जिनकी वैल्यू 3,17,450 रुपये है।

-MEP Infrastructure Developers Ltd के 6000 शेयर भी वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 21,540 रुपये है।

-SpiceJet Ltd के 2000 शेयर्स रॉबर्ट वाड्रा ने ले रखे हैं जिनकी वैल्यी 1,20,960 रुपये है।

-वाड्रा ने Lemon Tree Hotel Ltd के 3000 शेयर ले रखे हैं जिनकी वैल्यू 3,69,750 रुपये है।

-Fortis HealthCare Ltd के 400 शेयर्स भी उनके पास हैं जिनकी वैल्यू 2,44,040 रुपये है।

-Rail Vikas Nigam Ltd के 1000 शेयर्स भी वाड्रा ने खरीदे हुए हैं जिनकी वैल्यू 4,77,200 रुपये है।

-PC jeweller Ltd के 3600 शेयर्स वाड्रा के पास हैं जिनकी कुल वैल्यू 6,35,220 रुपये है।

-Rites Ltd के 1000 शेयर्स वाड्रा के पास हैं जिनकी कुल वैल्यू 3,02,800 रुपये है।

-Finolex Industries Ltd के 500 शेयर्स रॉबर्ट वाड्रा के पास हैं जिनकी कुल वैल्यू 1,63,250 रुपये है।

-RailTel Corportation Of India Ltd के 500 शेयर्स रॉबर्ट वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 2,11,625 रुपये है।

-TV 18 Broadcast Ltd के कुल 2000 शेयर्स मर्जर से पहले वाड्रा के पास हैं जिनकी वैल्यू 90,680 रुपये है।