Puri to Ayodhya special train: इंडियन रेलवे देश का सबसे बड़ा नेशनल ट्रांसपोर्टर है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से दुनियाभर के श्रद्धालु लगातार रामलला के दर्शन को अयोध्या पहुंच रहे हैं। देश के अलग-अलग शहरों स अयोध्या धाम के लिए ट्रेन, फ्लाइट ऑपरेट की जा रही हैं। 22 जनवरी के बाद से कई आस्था स्पेशल ट्रेन (Aastha Special Trains) भी संचालित की जा रही हैं। अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार (15 फरवरी 2024) को ओडिशा के पुरी से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस का ऐलान किया है।
पुरी-अयोध्या (Puri to Ayodhya) के बीच चलने वाली ट्रेन सर्विस जुलाई या अगस्त 2024 से शुरू होगी। पुरी में एक आयोजित एक जनसभा में अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। गौर करने वाली बात है कि ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ विराजते हैं और अब इस शहर को भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या से डायरेक्ट कनेक्ट किया जाएगा।
इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री ने जानकारी दी कि पुरी जिले में पुरी-कोणार्क के बीच नई रेलवे लाइन को भी जल्द मंजूरी दी जाएगी।
रेलवे बजट में ओडिशा को मिलने वाला पैसा बढ़ा
रेल मंत्री ने दावा किया कि रेलवे बजट एलोकेशन में ओडिशा को लगातार ज्यादा पैसा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 में ओडिशा को बजट में रेलवे सेक्टर के लिए 800 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि अब यह पैसा 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है और इसके परिणाम भी राज्य में लगातार दिख रहे हैं।
रेल मंत्री ने जिक्र किया कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के समय सिर्फ 45 किलोमीटर की रेलवे लाइन का निर्माण हुआ। उन्होंने दावा कि कि मौजूदा सरकार के समय यह आंकड़ा बढ़कर 10 गुना हो चुका है यानी अब तक 450 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जा चुकी है।
उन्होंने आगे बताया कि देश में ओडिशा को विकसित राज्य बनाना पीएम मोदी की गारंटी है। मोदी जी ओडिशा के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।
पुरी रेलवे स्टेशन का बदलेगी रंगरूप
बता दें कि इससे पहले रेल मंत्री ने पुरी रेलवे स्टेशन के पुर्ननिर्माण का निरीक्षण किया और इसे वर्ल्ड-क्लास स्टेशन बताया।
आपको बता दें कि पुरी रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग की डिजाइन भगवान श्री जगन्नाथ से प्रेरित है।