Punjab Bandh Today: अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के पंजाब बंद के आह्वान के मद्देनजर राज्य में कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे यातायात बाधित हो गया। केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था। इसके तहत सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा।
क्या बैंकों में रहेगी आज छुट्टी?
सरकार दफ्तरों में किसी तरह की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों में हर दिन की तरह काम होता रहेगा। हालांकि, रेल और सड़क ट्रांसपोर्ट सर्विस में रुकावट होने से कर्मचारियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि डिजिटल बैंकिंग जैसे काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे और अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है व आप बैंक नहीं जा रहे हैं तो मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे निपटा सकते हैं।
एमएसपी के अलावा, किसान कर्ज माफी, पेंशन, बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामलों को वापस लेने और 2021 लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’ की भी मांग कर रहे हैं।
बता दें कि ट्रक ऑपरेटरों ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया है। जिसके चलते फल और सब्जी मंडियों में भी आज कारोबार रुकने की बड़ी संभावना है। बात करें दूध विक्रेताओं की तो पंजाब बंद को इनका भी समर्थन मिला है। यानी दूध की आपूर्ति में देरी या कमी हो सकती है।
सोने के दाम में बड़ी गिरावट, खरीदने से पहले जान लें आपके शहर में किस भाव मिल रहा गोल्ड और सिल्वर
163 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि 19 ट्रेनों को थोड़े समय के लिए टाला गया है। वहीं 15 ट्रेनें देरी से चलेंगी जबकि 9 ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। जबकि 15 ट्रेनों को शॉर्ट-ओरिजिनेटेड यानी अपने गंतव्य स्टेशन से थोड़ी दूरी पहले वाले स्टेशन से शुरु किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर यहां