खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने सोमवार को आश्वासन दिया कि दालों के दाम इस साल नहीं बढ़ेंगे क्योंकि सरकार ने आपूर्ति और मांग के बीच अंतर पाटने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। पासवान ने कहा कि केन्द्र ने यह सुनिश्चित के लिए सभी उपाय किए हैं कि इस साल दालों के दाम न बढ़ें।
उन्होंने कहा, ‘मांग और आपूर्ति के बीच भारी अंतर की वजह से पिछले साल दालों के दाम बढ़े थे। लेकिन इस साल हमने पहले की कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इस साल दालों के दाम न बढ़ें।’ एक बयान में पासवान के हवाले से कहा गया, ‘हमने यह सुनिश्चित किया है कि दालों की आपूर्ति जांचने के लिए बफर स्टाक बनाकर रखा जाए, जबकि हमने उत्पादन बढ़ाने के लिए दलहनों का एमएसपी बढ़ाया है।’
मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने किसी तरह की जमाखोरी या कालाबाजारी रोकने के लिए दालों के आयात और निर्यात पर निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों में आबादी बढ़ी है, लेकिन दालों का उत्पादन उस अनुपात में नहीं बढ़ा है जिसकी मुख्य वजह कम एमएसपी का होना और दालों को नकदी फसल के तौर पर नहीं मानना है।