Post Office Scheme : निवेश की बात आते ही ज्यादातर लोग बैंक की एफडी (Fixed Deposit) और पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (Post Office Scheme) को सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं। खास तौर पर पोस्ट ऑफिस की योजनाएं इसलिए भी लोकप्रिय हैं क्योंकि यह सरकार द्वारा समर्थित होती हैं और इसमें ब्याज भी अच्छा मिलता है। साथ ही इसमें मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है।

अगर इन योजनाओं में सही प्लानिंग के साथ निवेश किया जाए, तो रिटायरमेंट तक बढ़िया रकम जमा की जा सकती है। ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित PPF (पब्लिक प्रॉविडेंट फंड) हैं। इन योजनाओं में मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर पर तय होता है और इसमें समय-समय पर बदलाव हो सकता है।

Atal Pension Yojana New Rules: रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या है नया नियम

सुरक्षित और टैक्स फ्री निवेश

PPF एक सरकारी योजना है। इस योजना की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष होती है। इस पर करीब 7.1% ब्याज मिलता है और मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है। इसके साथ ही इस निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है।

छोटे निवेश से बड़ा फायदा

आप इस योजना में रोजाना करीब करीब 416 रुपये यानी ₹12,500 हर महीने (सालाना ₹1.5 लाख तक) निवेश कर सकते हैं। यह रकम लंबे समय तक जमा करने पर रिटायरमेंट के समय बड़ी सेविंग बन सकती है।

दिवाली से पहले EPFO की बड़ी सौगात? बढ़ सकती है ₹1,000 वाली न्यूनतम पेंशन; जानें कितना हो सकता है इजाफा

ऐसे बनेगा करोड़ों का फंड

अगर आप PPF में हर साल 15 साल तक ₹1.5 लाख निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर करीब ₹41.35 लाख मिलते हैं। इसी निवेश को बढ़ाकर 20 साल कर दिया जाए तो रकम ₹67.69 लाख (कुल निवेश 30 लाख और ब्याज से 37.69 लाख रुपये ) और इसे 5 साल और बढ़ाकर 25 साल कर दिया जाए तो यह रकम ₹1.03 करोड़ (कुल निवेश 37.5 लाख और ब्याज से 65.5 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है। इसमें ब्याज और मूल राशि दोनों रकम शामिल है।

आसान कैलकुलेशन

– एक फाइनेंशियल ईयर में निवेश : 1.50 लाख रुपये (सालाना)
– ब्याज : 7.1% सालाना कंपाउंडिंग
– 25 वर्ष में कुल निवेश : 37.5 लाख रुपये
– 25 साल बाद मैच्योरिटी पर फंड : 1.03 करोड़ रुपये
– ब्याज का लाभ: 65.5 लाख रुपये