Pm modi on GST Bachat Utsav: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत नवरात्रि के पहले दिन अगले जनरेशन के GST सुधारों के साथ ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने बताया कि ये सुधार हर परिवार में खुशहाली लाएंगे, भारत की विकास गाथा को गति देंगे और नागरिकों को अपने पसंदीदा सामान आसानी से खरीदने का अवसर देंगे। प्रधानमंत्री ने GST और आयकर सुधारों का हवाला देते हुए कहा कि इनसे भारत के लोगों को कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होगी और व्यवसायों के लिए प्रक्रियाएं और आसान होंगी।

उन्होंने MSMEs और स्वदेशी उत्पादों को विश्वस्तरीय बनाने पर भी जोर दिया, साथ ही भारत में निर्माण और स्वदेशी वस्तुओं पर गर्व करने की अपील की। जानें ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के दौरान पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…

GST 2.0: नवरात्रि के पहले दिन से साबुन, शैंपू, घी, मक्खन, टीवी, फ्रिज समेत हजारों सामान होंगे सस्ते, जानें क्या-क्या होगा महंगा, देखें पूरी लिस्ट

  1. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत नवरात्रि के पहले दिन अगले जनरेशन के GST सुधारों के साथ ‘आत्मनिर्भरता’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।
  2. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि GST सुधार भारत की विकास कहानी को तेजी देंगे। पीएम ने कहा, “कल से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूँ। नवरात्रि के पहले दिन से देश ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। कल, नवरात्रि के पहले दिन, सूर्योदय के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन GST सुधार लागू होंगे।”
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीएसटी ने ‘एक राष्ट्र-एक कर’ के सपने को साकार किया। उन्होंने जिक्र किया कि कैसे करों/टोल के जाल ने व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए मुश्किलें पैदा कीं।
  4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर छूट, जीएसटी सुधारों का हवाला दिया; गरीबों, नव-मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग के लिए ‘डबल बोनांजा’ कहा।
  5. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल से नागरिक अपने पसंदीदा सामान को आसानी से खरीद पाएंगे। पीएम ने कहा कि आगामी सुधार भारत में व्यवसायों के लिए चीज़ें और आसान बनाएंगे।
  6. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर GST की बचत और आयकर की बचत को शामिल किया जाए, तो भारत के लोग कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत कर पाएंगे।
  7. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे हमारे MSMEs (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) से उच्च उम्मीदें हैं। जो चीज़ हम भारत में बनाते हैं, वह विश्वस्तरीय होनी चाहिए।”
  8. प्रधानमंत्री ने कहा, “कई विदेशी उत्पाद हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन गए हैं। हमें भारत में निर्माण करना होगा। स्वदेशी वस्तुओं पर गर्व करें। हमें स्वदेशी उत्पादों पर गर्व होना चाहिए।”