Pm Modi Brunei Visit, sultan hassanal Bolkiah net worth: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार सुबह (3 अगस्त 2024) ब्रुनेई के दौरे पर रवाना हो गए। ईस्ट एशियाई देश में यह किसी भारतीय PM का पहला दौरा है। दोनों देशों के बीच 2024 में राजनयिक संबधों के 40 साल पूरे हुए हैं। बता दें कि ब्रुनेई के किंग सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया के न्यौते पर पीएम ब्रुनेई गए हैं। दो दिनों के इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में आपसी संबंधों को और प्रगाढ़ करना है। भारत के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि ब्रुनेई, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पेसिफिक के विजन के लिहाज से एक महत्वपूर्ण साझेदार है। पीएम मोदी के ब्रुनेई दौरे के साथ ही वहां के सुल्तान हसनल बोल्किया इब्नी उमर अली सैफुद्दीन III की चर्चा भी भारतीय मीडिया में बनी हुई है। सोने का महल, सोने का प्राइवेट बोइंग जेट, 7000 से ज्यादा वाहनों का बेड़ा और अकूत दौलत जैसी चीजें सुल्तान के नाम के साथ जोड़ी जा रही हैं। लेकिन सुल्तान की इस अकूत दौलत की वजह क्या है? आज हम आपको बताएंगे कि कैसे 56 सालों से भी ज्यादा समय से सम्राट के सिंहासन पर बैठे सुल्तान इतने मालामाल हो गए…

कैसे चलती है ब्रुनेई की इकोनॉमी?

ब्रुनेई एक साउथईस्ट एशियाई देश है जो 1984 तक ब्रिटिश सत्ता के अधीन रहा। इस देश में पढ़ी-लिखी और अधिकतर अंग्रेजी भाषा बोलने वाली आबादी है। ब्रुनेई का इन्फ्रास्ट्रक्चर शानदार है और वहां की सरकार को फोकस इकोनॉमी को विविधता से परिपूर्ण रखने और देश में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने पर है।

भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति, दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु किस नंबर पर? हैदराबाद ने किया कमाल

विविधता पर बार-बार जोर देने के बावजूद, ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था अभी भी पूरी तरह से ऑयल व गैस (oil and gas) की सेल पर ही आधारित है। ब्रुनेई के कुल एक्सपोर्ट्स में 80 फीसदी और जीडीपी में 53.5 फीसदी हिस्सा तेल व गैस का है। इसके अलावा, सरकार द्वारा विदेशों में किए जाने वाले निवेश के जरिए घरेलू हाइड्रोकार्बन उत्पादन से भी रेवेन्यू जेनरेट होता है। इन रेवेन्यू से ही ब्रुनेई की जनता को सुविधाजनक और क्वॉलिटी लाइफ मिलती है।

खास बात है कि ब्रुनेई में नागरिकों से सरकार किसी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूलती है। और यूनिवर्सिटी स्तर पर भी फ्री एजुकेशन, मुफ्त मेडिकल केयर और सस्ते घर जैसी सुविधाएं सरकार मुहैया कराती है।

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल, चेक करें रूट और टाइमिंग

ब्रुनेई साउथ ईस्ट एशिया के बीचोंबीच है और इस देश में बढ़िया टेलिकम्युनिकेशंस व एयरलाइन कनेक्शन जैसी सर्विसेज हैं। इस देश में पर्सनल इनकम, सेल्स और एक्सपोर्ट पर कोई टैक्स नहीं है। स्थिर राजनीतिक स्थितियों के बीच यहां विदेशी निवेशकों के लिए माहौल बढ़िया है। Ministry of Finance and Economy के अलावा Brunei Economic Development Board (BEDB) द्वारा कराई जाने वाली कई एक्टिविटी के जरिए यह देश अपनी घरेलू अर्थव्यवस्था में फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट यानी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) को बढ़ावा देता है। इसके अलावा यहां क्राइम रेट कम है।

ब्रुनेई पर ना तो कोई घरेलू और ना ही कोई विदेशी कर्ज है और ना ही इस देश ने किसी से आर्थिक सहायता ली है। अधिकतर कंज्यूमर गुड्स और फूड को इंपोर्ट करने के बावजूद ब्रुनेई के बड़े ऑयल एक्सपोर्ट ने इसके ट्रेड बैलेंस को पॉजिटिव रखा है। ब्रुनेई का एक डॉलर एक सिंगापुर डॉलर के बराबर है।

साल 2022 में ब्रुनेई के एक्सपोर्ट (निर्यातक) के सबसे बड़े डेस्टिनेशन ऑस्ट्रेलिया, जापान और चीन थे। वहीं मलेशिया, यूएई और चीन ब्रुनेई के सबसे बड़े इंपोर्ट (आयातक) थे। मार्केट वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़े एक्सपोर्ट सेक्टर में मिनरल फ्यूल, केमिकल, मशीनरी और ट्रांसपोर्ट उपकरण शामिल थे। वहीं सबसे ज्यादा इंपोर्ट सेक्टर मशीनरी व ट्रांसपोर्ट उपकरण, मैन्युफैक्चर्ड गुड्स और फूड शामिल थे।

मजबूत तेल और गैस उद्योग (Strong oil and gas industry)

1929 में खोज के बाद से ही ऑयल और गैस बुनेई की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी रहे हैं। अपने विविध प्रयासों और हाइड्रोकार्बन रीसोर्सेज के आसान एक्सेस के साथ ही ब्रुनेई ऑयल और गैस से जुड़े कारोबार के लिए पर्फेक्ट जगह है।

सुल्तान हसनल की नेट वर्थ (Brunei sultan hassanal Bolkiah net worth)

India Times के मुताबिक, 30 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ वाले सुल्तान दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल हैं।

सबसे लंबे समय तक किसी देश के मुखिया और पूर्ण सम्राट रहने वाले व्यक्ति हैं। हसनल बोल्किया ने साल 2017 में अपने कार्यकाल के 50 साल पूरे किए और इतिहास में क्वीन ऐलिजाबेथ II के बाद सबसे लंबे समय तक सम्राट रहने वाले शख्स बन गए। सुल्तान की इनकम का सबसे बड़ा सोर्स ऑयल रिजर्व और नैचुरल गैस हैं।

सुल्तान का घर इस्ताना नूरूल ईमान पैलेस (Istana Nurul Iman Palace) को साल 1984 में देश की आजादी (ब्रिटिश हुकूमत से) की याद में बनाया गया था। दुनिया के सबसे बड़े महल होने के चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। उनके पास एक प्राइवेट जेट भी है जिसे कस्टमाइज किया गया है और इसमें वॉश बेसिन समेत कई चीजों पर गोल्ड की परत चढ़ाई गई है। पूरी खबर पढ़ें यहां।