PM Kisan Yojana 21vi Kist: केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का पैसा तीन राज्यों के किसानों को समय से पहले भेज दिया है। सरकार ने यहां राशि उन राज्यों को समय से पहले भेजी है, जिन राज्यों में बाढ़ की वजह से किसानों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खाते में भेजी है। ये राज्य इस समय प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहे हैं।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट के जरिए दी जानकारी
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को X (Twitter) पोस्ट में कहा, ‘आज नई दिल्ली से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के 27 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹540 करोड़ से अधिक की राशि 21वीं किस्त के रूप में जारी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकट की घड़ी में कृषि और ग्रामीण मंत्रालय आपदा प्रभावित राज्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। जिन नागरिकों के मकान टूट हो गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही मनरेगा के तहत 150 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मैं आपदा प्रभावित राज्यों के भाई-बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार आपके साथ है, इस संकट से पार लेकर जाएंगे।’
PF का पैसा निकालने वाले ध्यान दें! गलत जानकारी पड़ सकती है भारी
PM-KISAN सम्मान निधि के तहत किस राज्य में कितना पैसा ट्रांसफर
24 फरवरी 2019 को पीएम किसान योजना की शुरुआत हुई थी। 21वीं किस्त जारी होने के साथ इन तीनों राज्यों में PM-KISAN योजना के तहत कुल 13626 करोड़ रुपये से अधिक पैसे वितरित हो गए है। हिमाचल प्रदेश में 21वीं किस्त के तहत 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये, पंजाब में 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है। वहीं, उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों के खातों में 157.83 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए है।
लाभार्थी कैसे करें स्टेट्स चेक?
– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यहां पर मेन्यू में से “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आधार या बैंक खाता नंबर दर्ज करें और “Get Data” पर क्लिक करें।
– आपको अब स्क्रीन पर आपकी किस्त की स्थिति (Payment Status) स्क्रीन पर दिख जाएगी।
बेंगलुरु के सबसे रईस 10 अरबपति
बाकी राज्यों में कब आएगी 21वीं किस्त की राशि?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 20 किस्त जारी हो चुकी है। किसान अब 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हर किस्त करीब चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। 21वीं किस्त के चार महीने का समय नवंबर में पूरा हो रहा है। ऐसे में किसान उम्मीद की जा रही हैं कि नवंबर या उससे पहले 21वीं किस्त जारी हो सकती है लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।