PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों पात्र लाभार्थी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान के लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। किसानों के खाते में पीएम किसान की 20वीं किस्त जल्द ही आने वाली है लेकिन जिन किसानों ने ई-केवाईसी की प्रोसेस पूरी नहीं की है। उनकी 20वीं किस्त अटक सकती है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपको घर बैठे ई-केवाईसी कैसे करें, उसकी प्रोसेस बताने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त कब आ सकती है?
ऐसे माना जा रहा है कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में किसानों के खाते में ट्रांसफर हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक डेट का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में किसान pmkisan.gov.in पर नजर बनाए रखें। शेयर बाजार में आज गिरावट
ई-केवाईसी नहीं की तो अटक सकती है 20वीं किस्त
पीएम किसान योजना में पारदर्शिता बनाए रखने और अपात्र लाभार्थियों को छांटने के लिए सरकार ने e-KYC अनिवार्य कर दिया है। पहले भी कई बार देखा गया है कि जिन किसानों ने समय पर केवाईसी नहीं कराई, उन्हें किस्त मिलने में देरी या रुकावट का सामना करना पड़ा। ऐसे में यह जरूरी है कि सभी लाभार्थी समय रहते e-KYC प्रोसेस पूरी कर लेना चाहिए। साउथ दिल्ली बना करोड़पतियों की पसंद!
पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें ई-केवाईसी
– सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर Farmers Corner में जाकर e-KYC विकल्प का चयन करें।
– यह आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी भेजें।
– इसके बाद सबमिट करें।
– प्रोससे पूरी होने के बाद स्क्रीन पर e-KYC सफल होने का मैसेज मिलेगा।
पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
– आधार कार्ड<br>– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
– बैंक अकाउंट (जो आधार से लिंक हो)