बीते सप्ताह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त जारी की गई थी। इसके तहत 9 करोड़ 50 लाख से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में 2 हजार रुपये की किस्त डाली गई है। हालांकि, अब भी कई योग्य किसानों के बैंक अकाउंट में सम्मान निधि स्कीम की आठवीं किस्त नहीं आई है। आइए जानते हैं कि आखिर इसकी क्या वजह है..

इन गलतियों की वजह से आती है दिक्कत: योग्य होने के बावजूद किसानों के बैंक अकाउंट में आठवीं किस्त नहीं आने की कई वजह हो सकती है। इसमें सबसे बड़ी वजह डॉक्युमेंट से जुड़ी है। ये चेक कर लें कि आधार नंबर और बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारियां सही से फीड है या नहीं। इसके अलावा आधार कार्ड पर नाम और पता भी सही होना जरूरी है।

अगर किसी तरह की गलती है तो सुधार भी कराया जा सकता है। कई बार राज्य सरकारों द्वारा विवरण की जांच और लिस्ट को आगे बढ़ाने में होने वाली देरी से किसानों के अकाउंट में पैसे आने में देरी हो जाती है। कहने का मतलब ये है कि सभी लाभार्थी को एक साथ पैसे नहीं मिलते हैं। इसमें एक-दो दिन से लेकर हफ्ते या 10 दिन तक का समय लग जाता है।

आधार की गलती यहां से सुधारें: अगर आधार में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई है तो स्कीम की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर विजिट करें। इसके बाद एडिट आधार डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब आगे आधार नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद एक कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें। अगर सिर्फ नाम गलत होता है तो आप इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। अगर कोई और गलती है तो इसे आप अपने लेखपाल और कृषि विभाग कार्यालय में संपर्क करें। ( PM Kisan Samman Scheme का लाभ अब उन्हीं किसानों को जिनके नाम पर है खेत, जानें शर्तें )

ऐसे चेक करें स्टेटस: आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं, इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा। इसके आगे ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा। यहां आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प के जरिए चेक कर सकते हैं कि अकाउंट में पैसे आये या नहीं।