PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment Date: पीएम किसान की 20वीं किस्त 2 अगस्त को आएगी। जी हां, आखिरकार देशभर के 9.7 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त 2025 को पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में कुल 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे।

वाराणसी से पीएम मोदी जारी करेंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 20,500 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त दो अगस्त को जारी करेंगे। इससे देशभर के 9.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। सरकार की प्रमुख डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम 2019 में पेश की गई थी। अबतक इस कार्यक्रम के तहत 19 किस्तों के माध्यम से 3.69 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में डाले जा चुके हैं।

LIVE: करीब 10 करोड़ किसानों के खाते में कल आएंगे 2000 रुपये, ऐसे करें बेनिफिशियरी स्टेटस चेक

कृषि मंत्रालय ने मंगलवार (30 जुलाई) को बयान में कहा, ‘‘ पीएम-किसान की अगली किस्त दो अगस्त को जारी की जाएगी। 20वीं किस्त में 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रुपये की राशि का अंतरण किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान इस किस्त को जारी करेंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए नयी दिल्ली स्थित कृषि भवन में एक तैयारी बैठक की। बैठक में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. एम. एल. जाट और कृषि मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ITR Filing 2025 Last Date: क्या AY 2025-26 के लिए आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ेगी? जानें एक्सपर्ट का क्या कहना है

क्या है पीएम किसान योजना

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं जो सीधे उनके बैंक खातों में डाले जाते हैं। इस पहल का उद्देश्य कृषि योग्य भूमि रखने वाले छोटे और सीमांत कृषक परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। किसानों को 20वीं किस्त प्राप्त करने के लिए अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका ‘आधार’ उनके बैंक खाते से जुड़ा हो और सटीक भूमि रिकॉर्ड कायम हो। यह योजना सरकार की प्रमुख कल्याणकारी पहल में से एक बनकर उभरी है। यह ग्रामीण भारत में कृषक परिवारों को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता उपलब्ध कराती है। 

PM Kisan Yojana: Steps to check beneficiary status

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in. पर जाएं
-इसके बाद ‘Farmers Corner’ ऑप्शन में जाएं और ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें
-फिर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें
-पेमेंट और हिस्ट्री वेरिफाई करें और एलिजिबिलिटी भी वेरिफाई करें

लिस्ट में आपका नाम हैं या नहीं? ऐसे करें चेक

– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिखाई दे रहे ‘Beneficiary List’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– यह अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
– अब ‘Get Report’ पर क्लिक करें।
– इसके बाद लिस्ट में अपना नाम खोज लें।

पीएम किसान योजना के लिए कैसे करें अप्लाई (PM Kisan Yojana Application process How to Apply Online)

-सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं
-इसके बाद “New Farmer Registration” पर क्लिक करें
-फिर अपनी निजी डिटेल्स भरें
-अब बैंक अकाउंट डिटेल भरें
-जमीन रिकॉर्ड सबमिट करें
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP के साथ वेरिफाई करें