PM kisan 20th Installment Date 2025:देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को मोदी सरकार ने खासतौर पर देश के उन किसानों के लिए शुरू किया था जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं। ऐसे किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली पीएम किसान योजना में हर साल 6000 रुपये गरीब किसानों को दिए जाते हैं।

आपको बता दें कि 2-2000 रुपये की तीन किस्तों में यह पैसा सीधे किसानों के खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए ट्रांसफर किए जाते हैं। बात करें 19वीं किस्त की तो 24 फरवरी 2025 को पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से इस योजना की 19वीं किस्त रिलीज की थी। करीब 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 22,000 करोड़ रुपये की रकम भेजी गई। अब करोड़ों किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। हर 4 महीने पर जारी की जाने वाली किस्त के अगले महीने आने की उम्मीद है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, आप यह कैसे पता कर सकते हैं? जानिए तरीका…

20,000 रुपये में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, जबरदस्त होगी कमाई

कब आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जून 2025 में रिलीज की जा सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस बारे में किसी आधिकारिक तारीख की जानकारी नहीं दी है।

आपके खाते में आएगी पीएम किसान की 20वीं किस्त या नहीं?

पीएम किसान की 20वीं किस्त आपके खाते में आएगी या नहीं, यह आप खुद पीएम किसान पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कई बार ऐसा होता है कि लाभार्थी होने के कारण भी दस्तावेज पूरे ना होने या तकनीकी गड़बड़ी के चलते किसानों को किस्त की रकम नहीं मिल पाती है।

भारत में कभी चलता था 10,000 रुपए का नोट, अचानक हो गया बंद; क्या थी वजह?

जानें आप कैसे पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।

PM Kisan Yojana: Steps to check Beneficiary List

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in. पर जाएं
-इसके बाद ‘Farmers Corner’ ऑप्शन में जाएं और ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें
-फिर अपनी जरूरी डिटेल्स जैसे राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक व गांव आदि भरें
-इसके बाद आपको Get Report बटन पर क्लिक करना होगा
-क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर लाभार्थियों की एक लिस्ट आ जाएगी

अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपको 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा। और अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का फायदा आपको नहीं मिलेगी।