PM Kisan 21st Installment Date: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त की राशि सरकार ने पहले ही 4 राज्यों के किसानों के खाते में भेज दी है। वही, अभी बाकी राज्य के किसान 21वीं किस्त के 2000 रुपये के आने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर वर्ष 6000 रुपये की राशि 2000-2000 रुपये हर चार महीने के अंतरात में भेजी जाती है।
कब आएगी 21वीं किस्त की राशि?
पीएम-किसान योजना के तहत, अब तक किसानों को 20 किस्तें जारी की जा चुकी है। अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो नवंबर 2025 के पहले महीने में आने की उम्मीद है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक सरकार की तरह से तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
म्यूचुअल फंड का मैजिक: सिर्फ 6 महीने में दिया 22% तक बंपर रिटर्न, ये है बेस्ट मिडकैप फंड्स की लिस्ट
इन 4 राज्यों में जारी हुई 21वीं किस्त की राशि
सरकार ने हाल ही में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 21वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि जारी कर दी है। इसका मतलब है कि इन्हें एडवांस ही 21 वीं किस्त के पैसे मिल चुके हैं।
पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
– आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
– ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
– अपना आधार, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
– जरूरी संबंधित पेपर्स जैसे लैंड ओनरशिप के सबूत और बैंक पासबुक अपलोड करें और सब्मिट करें।
– वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको पीएम किसान योजना का लाभ आपको मिल जाएगा।
– पैसे सीधे लाभार्थी किसान के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम ने किया मालामाल! मिला 325% तक बंपर रिटर्न, अब जानें कितना देना होगा टैक्स
कैसे करें e-KYC?
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
“e-KYC” पर क्लिक करें।
आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
OTP से वेरिफिकेशन के बाद सबमिट कर देना है।
