PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कुछ राज्यों के किसानों को पहले ही ट्रांसफर कर दी गई है। वही, बाकी राज्यों के किसान 21वीं किस्त के पैसे का इंतजार कर रहे हैं। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि दी जाती है। यहां राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल में 2000-2000 रुपये करके भेजी जाती है। अभी किसानों को 21वीं किस्त के पैसे का इंतजार है।
कब आ सकती है 21वीं किस्त की राशि?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से जारी की थी। सरकार ने पहले ही 4 राज्यों में 21वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। क्योंकि, यहां राशि 4 महीने के अंतराल में जारी की जाती है। 21वीं किस्त के लिए 4 महीने नवंबर में पूरा हो रहा है।
हालांकि, 20 अक्टूबर को दिवाली है। कई बार सरकार ने त्योहारों के राशि जारी कर देती है। ऐसे में किसान उम्मीद की जा रही हैं कि नवंबर या दिवाली से पहले किस्त जारी हो सकती है लेकिन इसको अभी तक लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जीवन प्रमाण पत्र को लेकर अभी क्या अपडेट आया है? फटाफट करें चेक और दूर करें अपना कन्फ्यूजन
इन 4 राज्यों में हुई 21वीं किस्त की अग्रिम राशि जारी
हाल ही में सरकार ने पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के किसानों के खातों में 21वीं किस्त की राशि जारी कर दी है।
कैसे चेक करें स्टेट्स
– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यह पर मेन्यू में से “Beneficiary Status” विकल्प पर क्लिक करें।
– अब आधार या बैंक खाता नंबर दर्ज करें।
– इसके बाद “Get Data” पर क्लिक करें।
– अब आपको स्क्रीन पर आपकी किस्त की स्थिति दिख जाएगी।
दिवाली पर घर जा रहे हैं? भूलकर भी ट्रेन में साथ न ले जाएं ये 6 चीजें, रेलवे ने दी सख्त चेतावनी
इन किसानों की अटक सकती है 21वीं किस्त की राशि
जिन किसानों का ई-केवाईसी पूरा नहीं, उन्हें 21 वीं किस्त अटक सकती है। सरकार ने साफ कहा है कि सिर्फ वेरीफाइड और प्रमाणीकृत लाभार्थियों के खाते में ही पीएम किसान की किस्त जाएगी।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: कैसे करें ई-केवाईसी?
ओटीपी के जरिए
– आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
– आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके सबमिट करें।
बायोमेट्रिक के जरिए
– सबसे पहले नजदीकी CSC सेंटर जाएं।
– वहां फिंगरप्रिंट स्कैन से KYC की प्रोसेस कंप्लीट करें।