PM Kisan 20vi Kist Released: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत देशभर के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की राशि ट्रांसफर की गई है। यह आर्थिक सहायता किसानों को हर चार महीने में दी जाती है, ताकि वे खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। अगर आपने भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है, तो जानें क्या आपका नाम लाभार्थी सूची में है और किस तरह आप भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए 20500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचकर उत्तर प्रदेश में लगभग 2200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। 

अमेरिका के 25% टैरिफ से मचेगा हाहाकार? भारतीय गारमेंट इंडस्ट्री ने दी ‘लाखों नौकरियां पर खतरे’ की चेतावनी

PM Kisan Yojana: ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस

-सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in. पर जाएं

-इसके बाद ‘Farmers Corner’ ऑप्शन में जाएं और ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें

-फिर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें

-पेमेंट और हिस्ट्री वेरिफाई करें और एलिजिबिलिटी भी वेरिफाई करें

Bank Holiday August 2025: अगस्त में सरकारी छुट्टियों का अंबार, इस महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की लिस्ट

22,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर

देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई। इस धनराशि के जारी होने के साथ योजना के तहत अब तक कुल 3.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि वितरित की जा चुकी है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और कहा कि यह प्रधानमंत्री का वाराणसी का 51वां दौरा है।

क्या है पीएम-किसान योजना?

-पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है।

-धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।

-योजना के तहत, प्रति वर्ष 6000 रुपये की तीन समान किस्तों में रकम सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

-भूमिधारक पात्र परिवारों के आधार-सीडेड बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रु. सरकार द्वारा भेजे जाते हैं।

PM Kisan Helpline Number: पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर

अगर आपके अकाउंट में पीएम किसान की 16वीं किस्त नहीं आई है और आप मदद चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

-पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर टोल फ्री नंबर- 1800115526 पर कॉल करके आप हर जानकारी ले सकते हैं।

-इसके अलावा 011-23381092 नंबर पर भी पीएम किसान अकाउंट से जुड़ी डिटेल ले सकते हैं।

-पीएम किसान योजना के तहत आधिकारिक ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in है। इस आईडी पर मेल करके आप जानकारी मांग सकते हैं।