सरकारी तेल कंपनियों की ओर से सोमवार (18 जुलाई,2022) को पेट्रोल- डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रतिलीटर है। दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है और 94.28 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 92.75 रुपए प्रतिलीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए पर बिक रहा है।
चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम में पेट्रोल, डीजल की कीमतें
- मुंबई: पेट्रोल : 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.27 रुपए प्रति लीटर
- दिल्ली: पेट्रोल : 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 89.62 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल : 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.24 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 92.76 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपए प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपए प्रति लीटर
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम: बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए और डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रतिलीटर गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपए जबकि डीजल की कीमत 98.39 रुपए है। तिरुवनंतपुरम में एक लीटर पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 96.52 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है।
कच्चे तेल की कीमत में गिरावट: अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंदी की आशंका के चलते कच्चे तेल की कीमत में लगातार गिरावट देखते को मिल रही है। रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमत 90 डॉलर से बढ़कर सीधे 120 डॉलर के पास पहुंच गई थी और यह पहला मौका कच्चे तेल की कीमत लगातार 100 डॉलर के आस- पास बनी हुई है, जो युद्ध शुरू होने के बाद सबसे कम है।