मंदी की आशंका के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार गिरावट आ रही है। पाकिस्तान ने इसका फायदा अपने नागरिकों को देना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल पर 18 रुपए और डीजल पर 30 रुपए घटाने का फैसला किया है। पाकिस्तान में पेट्रोल 230 रुपए और डीजल 236 रुपए मिल रहा है।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार (15 जुलाई, 2022) को नए तेल के दाम जारी कर दिए गए हैं और महाराष्ट्र को छोड़कर पूरे देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। बीते गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर पांच रुपए और डीजल पर तीन रुपए वैट कम करने का ऐलान किया गया था, जिसे आज से लागू कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम 111.35 से घटकर 106.31 रुपए हो गया है और डीजल का दाम 97.28 रुपए से घटकर 94.27 रुपए प्रतिलीटर पर आ गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रतिलीटर है। दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है और 94.28 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 92.75 रुपए प्रतिलीटर है।

चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ, नोएडा, गुरुग्राम में पेट्रोल, डीजल की कीमतें

मुंबई: पेट्रोल : 111.35 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 97.28 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली: पेट्रोल : 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 89.62 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल : 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल : 94.24 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 92.76 रुपए प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 87.89 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.76 रुपए प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 89.96 रुपए प्रति लीटर

गुरुग्राम: पेट्रोल: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 90.05 रुपए प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल: 84.26 रुपए प्रति लीटर

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) सहित सार्वजनिक क्षेत्र की तेल वितरण कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों और विदेशी विनिमय दरों के अनुरूप प्रतिदिन ईंधन की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव हर दिन सुबह 6 बजे से लागू होता है। वैट या माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के कारण खुदरा पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं।

कच्चे तेल की कीमत में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत पर फिलहाल मंदी की आशंका के चलते ब्रेक लगा गया है। कच्चे अपने ऊपरी स्तर से फिसलकर 100 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।