सरकार तेल वितरण कंपनियों ने मंगलवार (12 जुलाई,2022) को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए हैं, जिसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। लगातार 52 दिन से देश में पेट्रोल- डीजल की कीमतें स्थिर बने हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए है जबकि डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रतिलीटर है। वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.35 रुपए और डीजल की कीमत 97.28 रुपए प्रतिलीटर है।
दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए है और 94.28 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 92.75 रुपए प्रतिलीटर है।
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.57 रुपए पर मिल रहा है जबकि डीजल 89.76 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपए और डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रतिलीटर है। वहीं, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 प्रतिलीटर और डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा है। गंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपए जबकि डीजल की कीमत 98.39 रुपए है।
देश में सस्ता पेट्रोल-डीजल: देश में सबसे सस्ता पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए और डीजल की कीमत 79.74 रुपए प्रतिलीटर है।
कच्चे तेल की आई नरमी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। फरवरी में रूस- यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से लगातार कच्चे तेल की 120 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बनी हुई थी, जो अब 105 डॉलर प्रति बैरल तक आ गई है। कच्चे तेल में गिरावट की प्रमुख वजह मंदी की आशंका को माना जा रहा है। हालांकि आम जनता इस गिरावट का लाभ कब तक मिलेगा, इसके बारे में कहना मुश्किल है।
एक एसएमएस से पता लगाएं अपने शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत: कोई ग्राहक आसानी से अपने शहर में पेट्रोल- डीजल की कीमत का पता लगा सकता है। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।