तेल कंपनियों ने 27 जुलाई को पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। नए अपडेट के अनुसार, कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं हाल ही में महाराष्‍ट्र की नई राज्य सरकार के इस महीने की शुरुआत में पेट्रोल पर वैट में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के लिए 3 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस कारण से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 96.72 रुपए प्रति लीटर पर बेची जा रही है, जो उत्पाद शुल्क में कटौती से पहले 105.41 रुपए प्रति लीटर थी। जबकि डीजल की कीमत 96.67 रुपये के मुकाबले 89.62 रुपए प्रति लीटर है।

मुंबई में तेल की कीमत की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 106.31 रुपए है, जो पहले 111.35 रुपए थी, जबकि डीजल 94.27 रुपए पर बिक रहा है, जो पहले 97.28 रुपए प्रति लीटर था।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है।
  • नोएडा की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपए पर लीटर है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपए और डीजल 90.05 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
  • चंडीगढ़ की बात करें तो यहां पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर, और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर पर है।

कच्‍चे तेल में भी गिरावट

कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को तेज गिरावट देखी गई है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 33 सेंट की तेजी के साथ 104.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था तो वहीं रॉयटर्स के मुताबिक, डब्ल्यूटीआई क्रूड 67 सेंट ऊपर 95.65 डॉलर प्रति बैरल पर था।